सीएम योगी आदित्यनाथ का 8 दिसंबर को गाजियाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। यशोदा अस्पताल के पास सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा और संघ का कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम में सीएम आ सकते हैं। शनिवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे मौके पर पहुंची। जहां अधिकारियों ने पार्किंग और आसपास की जगह को देखा। निगम निगम ने सूखे पेड़ काटे सीएम योगी आदित्यनाथ का 11 दिन के भीतर तीसरा कार्यक्रम है। 27 नवंबर को गाजियाबाद के मुराद नगर में तरुणसागर तीर्थ मुरादनगर में गुफा मंदिर का उद्घाटन किया था। इसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के बेटे की शादी में शामिल हुए। अब 8 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है। नगर निगम ने आज कार्यक्रम स्थल पर सूखे पेड़ों का कटान भी करा दिया। कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम की तैयारी चल रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर प्लान शुरू कर दिया है।
https://ift.tt/P4OTloB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply