लखनऊ में भारत स्काउट एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जंबूरी में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने स्काउट-गाइड्स, प्रशिक्षकों और बच्चों को हौसला बढ़ाया। सीएम ने कहा- युवा संकल्प जब जाग उठता है, तब इतिहास बदल जाता है। युग परिवर्तन हो जाता है। विवेकानंद हों, चंद्रशेखर आज़ाद हों, मेजर ध्यानचंद हों। इन उदाहरणों से यह सिद्ध होता है कि आयु कभी इतिहास बनाने में बाधा नहीं बनती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन ने पूरे परिसर में उत्साह की लहर दौड़ा गई। स्काउट-गाइड्स, प्रशिक्षकों और आयोजन टीम ने उनका पारंपरिक और भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएम योगी को भारत स्काउट एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अंग-वस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। गणेशा देवा वंदना’ से शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘श्री गणेश देवा वंदना’ से हुई। मंच पर भक्ति और सौहार्द का भाव नज़र आया। विशाल पंडाल में बैठे हजारों प्रतिभागियों ने अनुशासन और एकजुटता की मिसाल पेश की। सभी ने इस आयोजन को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। जंबूरी की सफलता के लिए धन्यवाद दिया स्काउट-गाइड संगठन के प्रतिनिधियों ने मंच से मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा- उन्हीं के मार्गदर्शन और सहयोग से जंबूरी का विशाल आयोजन बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संचालित हो सका। खाद्य सामग्री, सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन और आवास की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह सुचारू रहीं। यही अनुशासन और व्यवस्था स्काउट-गाइड्स की पहचान है। इस बार यह और भी मजबूत दिखाई दी। कविता से गूंजा पंडाल कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि खंडेलवाल की प्रस्तुति ने माहौल में उत्साह भर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर आधारित प्रेरक पंक्तियां सुनाईं। सर पर केसरिया आभा, नैनों में उजाला है,सीधापन उनकी पहचान, देशहित ही आला है…”कविता समाप्त होते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों और युवा स्काउट-गाइड्स में इस दौरान खास ऊर्जा दिखाई दी। युवाओं में दिखी भारत के भविष्य की दिशा: डॉ. दिनेश शर्मा इसके बाद मंच पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और उत्तर प्रदेश का युवा उसकी सबसे बड़ी ताकत।उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व वह दिशा देता है जिसमें हमें भारत का सुरक्षित और गौरवशाली भविष्य नज़र आता है।”संगठन के अनुशासन और व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्होंने इसे “नए भारत की ऊर्जा” बताया। अपने भाषण के अंत में उन्होंने पंडाल को एक स्वर में नारे लगाने के लिए प्रेरित किया“भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “जय हिंद!” युवाशक्ति, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का संगम पूरे कार्यक्रम में युवाओं की ऊर्जा, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन एक साथ प्रवाहित होते दिखे। आयोजन की सफलता का श्रेय स्काउट-गाइड्स की टीम भावना और राज्य सरकार के सहयोग को दिया गया।
https://ift.tt/reUnisq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply