DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

CM नीतीश ने महिला का हिजाब हटाकर गलत किया:लखनऊ में रामदास आठवले बोले- अखिलेश को जीतना है तो कांग्रेस से अलग हो

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले सोमवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। पीसी में अठावले ने कहा- आरपीआई आगामी पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए 75 जिलों में से 63 जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने की सलाह दी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के फैसले को गलत बताया। आठवले ने कहा- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। रामदास अठावले की अहम बातें… अखिलेश यादव को कांग्रेस छोड़ने की सलाह रामदास आठवले ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस का साथ छोड़कर अकेले दम पर चुनाव लड़ना चाहिए। अगर अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक तरीके से काम करें तो उन्हें उत्तर प्रदेश में ज्यादा सफलता मिल सकती है। आठवले ने दावा किया कि कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर अखिलेश की स्थिति भी वैसी ही हो सकती है जैसी बिहार में कांग्रेस की हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है और राहुल गांधी बिहार को लेकर परेशान दिख रहे हैं। अठावले बोले- नीतीश कुमार ने गलत किया आठवले ने बिहार सीएम को लेकर कहा- नीतीश कुमार सीनियर सिटीजन हैं। उन्होंने हिजाब हटाने का गलत फैसला लिया है। वह सही नहीं है। हालांकि यह भी कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। मोदी सरकार और विपक्ष पर हमला रामदास आठवले ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा- ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के तहत केंद्र सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए। लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान बदलने और वोट चोरी जैसे मुद्दों को उठाकर विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। एसआईआर को लेकर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए और जनता अब विकास के मुद्दों पर ही फैसला कर रही है। …………………………….. यह खबर भी पढ़ें मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का सरकार को अल्टीमेटम:लखनऊ नगर अध्यक्ष बोले- गांधी की हत्या कर सकते हो, नाम नहीं मिटा सकते महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। विरोध के तहत लखनऊ में सोमवार को पैदल मार्च कर सरकार को सुधरने की चेतावनी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर


https://ift.tt/V6zdvtY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *