CLAT एग्जाम में लॉजिकल रीजनिंग का सेक्शन बेहद अप्रत्याशित था। हैरान करने वाला था। क्रिटिकल रीजनिंग का सेक्शन भी बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड था। उसमें एनालिटिकल पार्ट ज्यादा था। यही कारण है कि इस बार का पेपर पिछले सालों से थोड़ा अलग था। यह कहना है लखनऊ में रहकर तैयारी कर रहे अयोध्या के मूल निवासी वीर प्रताप सिंह का। वीर ने बताया- CLAT क्वालीफाई करने के लिए 12वीं के बाद एक साल ड्रॉप किया था। डेडिकेशन के साथ पढ़ाई की। कई बार देर रात 2 बजे तक पढ़ता था। लखनऊ के 6 सेंटर पर रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)-2025 हुआ। दोपहर 2 से पेपर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। लखनऊ में 3856 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे, जिसमें से 3743 स्टूडेंट ने परीक्षा दी। 112 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दैनिक भास्कर ने लखनऊ में CLAT का पेपर देने पहुंचे, स्टूडेंट्स से बात करके इस बार के पेपर पैटर्न और सवालों पर बात की। पढ़िए रिपोर्ट…। पहले CLAT परीक्षा की 2 तस्वीरें देखिए… अब स्टूडेंट्स से बातचीत को विस्तार से पढ़िए… H1B1 वीजा को लेकर सवाल पूछे शिखर अवस्थी ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई सवाल थे। पहलगाम और अटारी बॉर्डर पोस्ट, भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर भी सवाल थे। इसके अलावा SAARC देशों के बीच भारत की तरफ से लगाई गई पाबंदियों पर सवाल थे। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने जो भारत पर टैरिफ लगाए हैं। इसके अलावा H1B1 वीजा को लेकर सवाल थे। इसके अलावा SCO देशों में भारत, रूस और चीन के संबंधों को लेकर भी सवाल थे। पेपर को डिफिकल्ट साइड में रखा जा सकता है। यही कारण है की कट ऑफ बहुत ज्यादा जाने की उम्मीद नहीं है। टाइम कंज्यूमिंग था पेपर सान्वी ने कहा- इस बार पेपर का लेवल मॉडरेट था। सबसे अच्छा पोर्शन पेपर में लीगल का था। उसमें स्कोर हाई जाएगा। जनरल नॉलेज का सेक्शन भी ठीक था। पेपर बहुत लेंदी नहीं था पर टाइम कंज्यूमिंग जरूर था। कुछ सवाल कंफ्यूजिंग भी थे, ऐसे में नेगेटिव मार्किंग को लेकर बेहद सतर्क रहना पड़ा। मैथ्स का पोर्शन टाइम टेकिंग था निवेदिता शर्मा का कहना है कि जनरल नॉलेज के पोर्शन में ऑप्शंस थोड़े कंफ्यूजिंग थे। मैथ्स का पोर्शन बेहद टाइम टेकिंग था। इसके अलावा लीगल इंग्लिश का सेक्शन आसान था। ओवरऑल पेपर को मॉडरेट लेवल का कहा जा सकता है। 120 में से 110 सवाल हल किए वेदांत तिवारी ने कहा- मैंने पहली बार CLAT की परीक्षा दी है। डिफिकल्टी लेवल पेपर का एवरेज रहा। 2 घंटे में 120 में से 110 सवाल अटेंप्ट किए हैं। GK का सेक्शन नॉलेज बेस था यानी पढ़कर आए हैं। तब आप आसानी से सवाल का जवाब दे देंगे, जबकि लीगल का क्षेत्र थोड़ा ट्रिकी था। समीर अहमद ने कहा- तैयारी खूब की थी पर मुझे पेपर बहुत लेंदी लगा। रीजनिंग का पार्ट भी कुछ टफ नजर आया। इसके अलावा बाकी सेक्शन भी मुझे टफ लगे। अब पढ़िए एक्सपर्ट ने जो कहा… रीजनिंग थोड़ा टाइम टेकिंग था CLAT एक्सपर्ट नितिन राकेश ने बताया- लीगल रीजनिंग और GK का पोर्शन आसान रहा, जबकि लॉजिकल रीजनिंग थोड़ा टाइम टेकिंग था। इस बार क्रिटिकल रीजनिंग का पार्ट लगभग न के बराबर रहा। ऐसे में पेपर पैटर्न को लेकर ये नया और बड़ा बदलाव करार दिया जा सकता है।
https://ift.tt/ZIbkzMU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply