श्रावस्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) इकौना में सड़क दुर्घटना के घायलों के इलाज में कथित लापरवाही का मामला गरमा गया है। जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद अधीक्षक पर कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। परिवार ने 1 दिसंबर को शवयात्रा और पुतला दहन की चेतावनी दी है। यह मामला 17 अक्टूबर 2025 का है, जब इकौना बाईपास पर एक सड़क दुर्घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए CHC इकौना लाया गया, जहां एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सा टीम ने इलाज में लापरवाही बरती और टांके लगाने के लिए धागा भी बाहर से मंगवाया गया था। मामले मे 28 अक्टूबर 2025 को तत्कालीन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में अधीक्षक सहित दोषी कर्मचारियों के निलंबन के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद तीन चिकित्सा कर्मियों का स्थानांतरण भी कर दिया गया था। हालांकि, इस पूरे प्रकरण में अधीक्षक डॉ. अवनीश तिवारी पर अभी तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार और स्थानीय नागरिक स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज़ हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर पीड़ित परिवार 12 नवंबर से इकौना के संजय पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है।उनका आरोप है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क कर कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया है। इसी क्रम में बुधवार शाम को धरना स्थल से तहसील इकौना तक एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया और (SDM) को ज्ञापन सौंपा गया। परिवार ने स्पष्ट किया है यदि 30 नवंबर तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो 1 दिसंबर 2025 को संजय पार्क धरना स्थल से स्वास्थ्य विभाग की “शवयात्रा” निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे CHC इकौना के सामने पुतला दहन किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने दोहराया है कि उनकी चार सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई होने तक संजय पार्क में उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
https://ift.tt/BIDsfyF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply