कानपुर देहात में शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सिकंदरा तहसील में अनुपस्थित नामित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने जारी किया। CDO ने उप जिलाधिकारी (SDM) को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, रसूलाबाद तहसील में जिलास्तरीय समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम कपिल सिंह को करनी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एडीएम न्यायिक दिग्विजय सिंह ने सुनवाई की। यहां कुल 34 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दर्ज की गई शिकायतों में राजस्व विभाग की 11, विकास विभाग की 5, पुलिस विभाग की 5, नगर पंचायत विभाग की 3, समाज कल्याण की 5, विद्युत विभाग की 1, जल निगम विभाग की 1 और बैंक व अन्य विभागों की 2 शिकायतें शामिल थीं। राजस्व विभाग की दो शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। समाधान दिवस में जोत ग्राम पंचायत की प्रधान विभा ने विधायक निधि से लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि लाइटें जल नहीं रही हैं और ठेकेदार ने भी उन्हें जलाकर नहीं दिखाया। प्रधान ने खराब लाइटों की मरम्मत की मांग की। वहीं, मुनौरापुर के ग्राम प्रधान शैलेंद्र ने शिकायत की कि गांव के बारात घर पर सुभाष चंद्र पुत्र रामस्वरूप और नवाब सिंह पुत्र सुभाष चंद्र ने कब्जा कर परिवार सहित रहना शुरू कर दिया है। उन्होंने बारात घर को खाली कराने की मांग की। शास्त्री नगर निवासी सुरेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल ने बिजली विभाग पर फर्जी कनेक्शन जारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उनके नाम पर 1 किलोवाट का एक कनेक्शन है, जिसका भुगतान वे 2017 से 2024 तक नियमित रूप से करते रहे हैं। छूट योजना में बिल जमा करने पर उन्हें पता चला कि उनके नाम पर एक और फर्जी कनेक्शन जारी कर दिया गया है, जिससे विभाग उन्हें परेशान कर रहा है। सुरेश कुमार ने फर्जी कनेक्शन रद्द करने और मामले की जांच की मांग की।
https://ift.tt/gYBof3M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply