CBI ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तैनात रहे वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्रा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उन्हें सीबीआई अदालत गाजियाबाद में पेश किया गया। मुंबई से किया अरेस्ट CBI ने सीनियर पासपोर्ट सुप्रीटेंडेंट दीपक चंद्रा को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में चल रही जांच को प्रभावित करने के लिए गवाह को धमकाने के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। दीपक चंद्रा के गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में तैनाती के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की FIR दर्ज की गई थी। उसी के बाद उनका तबादला मुंबई कर दिया गया था। CBI ने सितंबर में फ्लैट और दुकान को भी अटैच कर दिया था। फिलहाल कोर्ट ने दीपक को 3 दिन की CBI कस्टडी रिमांड पर 12 दिसंबर तक के लिए भेज दिया है। 2018 से है मामला सीबीआई के अनुसार मामला वर्ष 2018 से 2024 के बीच है। सीबीआई के मुताबिक दीपक चंद्रा 30 जुलाई 2018 से गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। उन्होंने इस दौरान पासपोर्ट अधीक्षक, सहायक पासपोर्ट अधीक्षक और वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
https://ift.tt/RM7tIk2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply