मेरठ में CBCID की महिला हेड कांस्टेबल से थाने में अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला हेड कांस्टेबल की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने अपनी स्कूटी का चार्जर थाने में तैनात दरोगा के कमरे से कनेक्ट कर लिया था। हंगामे की सूचना पर सीओ कैंट तक पहुंच गईं। बाद में CBCID के लोग थाने पहुंचे और महिला हेड कांस्टेबल को अपने साथ लेकर लौट गए। थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है। पहले जानते हैं क्या है मामला एक महिला CBCID में हेड कांस्टेबल है। उनके पास इलेक्ट्रिक स्कूटी है। मंगलवार को माल रोड के पास अचानक उनकी स्कूटी की चार्जिंग खत्म हो गई। वह स्कूटी लेकर सीधे लालकुर्ती थाने में आ गईं। अंदर जाकर महिला हेड कांस्टेबल ने एक कक्ष में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड से स्कूटी चार्ज करनी शुरु कर दी। अचानक वहां थाने में तैनात एक दरोगा पहुंच गए। उन्होंने बिना अनुमति थाने की बिजली का प्रयोग करने पर नाराजगी जता दी। देखते ही देखते महिला हेड कांस्टेबल व दरोगा के बीच बहस और फिर नोकझोंक होने लगी। हंगामा होते देख एसओ हरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। आइए जानते हैं क्या बोले दोनों पक्ष… – महिला हेड कांस्टेबल ने CO के समक्ष आरोप लगाते हुए बताया कि दरोगा ने ना केवल उनके साथ अभद्रता की बल्कि लात मारकर उनका चार्जर भी फेंक दिया। जबकि वह उन्हें बता चुकीं थी कि वह भी पुलिस विभाग से हैं और CBCID में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इसके बाद दरोगा और ज्यादा अभद्रता पर उतर आए। बीच बचाव के लिए अन्य पुलिसकर्मियों को आना पड़ा। महिला हेड कांस्टेबल ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले से वहां मौजूद दरोगा से पूछकर ही स्कूटी चार्जिंग पर लगाई थी। थानाध्यक्ष अपने दरोगा का बचाव कर रहे हैं। – थानाध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि महिला ने बिना पूछे स्कूटी चार्ज करनी शुरु कर दी। वह सादे कपड़ों में थीं। उनके दरोगा ने उनका परिचय जानने का प्रयास किया तो वह बिगड़ गईं और खुद को CBCID में तैनात बताकर रौब दिखाने लगीं। वह किसी को कुछ समझ ही नहीं रहीं थी। दरोगा ने अभद्र व्यवहार नहीं किया। उन्होंने तुरन्त अफसरों को जानकारी दी, जिसके बाद सीओ नवीना शुक्ला वहां पहुंची और दोनों पक्षों से बात की। वह सीओ को भी अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। एसएसपी को भेजी जाएगी रिपोर्ट देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया। उसकी सूचना पहले एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और फिर एसएसपी डा. विपिन ताडा तक पहुंच गई। एसएसपी ने सीओ कैंट से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग ली। करीब दो घंटे सीओ थाने में मौजूद रहीं। दोनों पक्षों से बात कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस मामले में थाने में तस्करा भी डाला गया है। CCTV में कैद है पूरा प्रकरण दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं। CO के सामने भी थानाध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह व दरोगा, महिला हेड कांस्टेबल पर आरोप लगाते रहे। महिला हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा यह भूल गए थे कि वह महिला से बात कर रहे हैं। जितनी अभद्रता वह उनके साथ कर सकते थे, दरोगा ने की। महिला कांस्टेबल ने CO नवीना शुक्ला से कहा कि CCTV कैमरे चेक किए जाएं तो सबकुछ साफ हो जाएगा।
https://ift.tt/Em85dW0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply