बुलंदशहर में जमीन के विवाद पूर्व बीएसपी MLA मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप भाजपा के ग्रामीण मंडल मंत्री पिंटू चौधरी और उनके भाईयों पर लगा है।
सूफियान अपने भाई अकरम और दोस्त कादिर अली के साथ रविवार की रात 24 बीघा बाग की पैमाइश कराने जा रहे थे। FIR के मुताबिक, भाजपा नेता ने रास्ते में उनकी क्रेटा कार के आगे स्कॉर्पियो लगाकर रोक लिया। जिसके बाद सूफियान को गाड़ी से खींचकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटने लगे। बीच बचाव के लिए जब उनका भाई आया तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। इसके बाद सूफियान को स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। किसी तरह दोनों को वकील कादिर अली आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सूफियान को मृत करार दे दिया। जबकि उनके भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हत्याकांड के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल पर हंगामा किया। पुलिस ने भाजपा नेता सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी, उसके दो भाई भूरा उर्फ रविंद्र, बब्लू उर्फ विजय और गांव के तेजपाल व 4 अज्ञात पर लूटपाट के दौरान हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात बीती रात करीब 8 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के नीम खेड़ा गांव के पास की है। अब समझिए पूरा मामला ग्यासपुर गांव निवासी सूफियान और अकरम सदर विधानसभा क्षेत्र से 2 बार बसपा के टिकट पर विधायक रहे मरहूम हाजी अलीम के भतीजे हैं। उनके पिता हाजी वाहिद प्रॉपर्टी डीलर हैं। सूफियान के चाचा हाजी यूनुस सदर ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। मौजूदा समय में उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में हाजी यूनुस ने सदर सीट से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बताया जाता है कि नीमखेड़ा के डॉ. मुमताज की करीब 24 बीघा बाग है। जिसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है। डॉ मुमताज अपनी बाग सूफियान और अकरम को बेचना चाह रहे थे। जिसको लेकर उनकी बातचीत चल रही थी। बताया जाता है कि रविवार रात करीब 8 बजे नमाज के बाद सूफियान और अकरम अपने वकील कादिर के साथ बाग देखने अपनी क्रेटा कार से जा रहे थे। आरोप है कि दोनों भाई बाग के सामने पहुंचे तभी उनका पीछा कर रहे स्कॉर्पियो सवार नीम गांव के निवासी सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी, उसके भाई भूरा और बब्लू व गांव के तेजपाल समेत 7 से 8 लोगों ने क्रेटा गाड़ी के आगे स्कॉर्पियो लगा दी। आरोपियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। जबतक सूफियान कुछ समझ पाते तब तक आरोपियों ने उन्हें कार से घसीटकर बाहर निकाला और लाठी डंडों से पीटने लगे। बीच बचाव में जब उनके भाई अकरम आए तो उनपर भी हमला कर दिया। आरोपियों से बचकर सूफियान गांव की तरफ भागे तो हमलावरों ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से उन्हें रौंद दिया। इसके बाद सभी हमलावर दोनों के मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए। सूफियान के साथ गए उनके दोस्त अकील दोनों को क्रेटा गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को सूचना दी। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। डॉक्टरों ने सूफियान को मृत करार दे दिया, जबकि उनके भाई अकरम के कंधे में चोट आई है, उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। पीड़ित परिजनों ने हंगामा कर भाजपा नेता पिंटू चौधरी समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। तीन थानों का फोर्स और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया। एसएसपी ने तहरीर देने की बात कही। देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया – परिजनों की तहरीर पर भाजपा नेता व उसके दो भाईयों समेत 3 से 4 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। भाजपा नेता के भाई भूरा को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि भाजपा नेता फरार है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गांव नीमखेड़ा और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है।
https://ift.tt/6aw4C9y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply