अनवरगंज पुलिस ने BSNL के अंडरग्राउंड केबल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों को उस वक्त धर दबोचा, जब वह चोरी केबल बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब 15 लाख की 100 मीटर केबल, चार मोबाइल, एक हजार रुपए नकद, एक लोडर और ट्रैक्टर बरामद किया। पुलिस आरोपियों के गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि BSNL के अधिकारी ने बीते 9 दिसंबर को फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास से अंडरग्राउंड केबल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान अनवरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह डिप्टी पड़ाव चौराहा पर चेकिंग के दौरान एक लोडर और ट्रैक्टर से करीब 100 मीटर बीएसएनएल की भूमिगत केबल बरामद की। पुलिस ने मौके से बिहार के अररिया जिला निवासी मो. वारिस, मो. आदिल, नाजिम, विजय और कल्याणपुर के छोटा लखनपुर निवासी अजय कटियार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया है। जब वह चोरी की केबल बेचने जा रहे थे। आरोपियों को जेल भेजने के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/ATkFloV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply