सुल्तानपुर में BSC एग्रीकल्चर के छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव घर से 18 किमी दूर नदी किनारे फेंककर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने चचेरे भाई की तहरीर पर दस लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। घटना को देखकर ग्रामीण दबी जुबान आशनाई में हत्या किए जाने की बात कर रहे हैं। मृतक के चचेरे भाई संदीप यादव निवासी ग्राम साढापुर थाना चांदा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमन यादव (21 वर्ष) पुत्र रमाशंकर यादव मुझे अण्डर फ्लाई ओवर ईशीपुर के नीचे घर से बाइक से लेने आया था। अमन यादव का मोबाइल से मेरे मोबाइल फोन पर मेरे पास काल आयी, काल रिसीव न होने के कारण मैने लगातार कई बार फोन किया परन्तु फोन रिसीव नहीं हुआ कुछ देर बाद अमन का मोबाइल बन्द हो गया। मैं घर गया तो पता चला अमन घर पर नहीं है पुनः अमन को खोजने हेतु निकला तो फ्लाई ओवर ईशीपुर के पास अमन की बाइक मिली आसपास के लोगो से पूछा तो जानकारी हुई कि अमन को कुछ लोग समय देर शाम अर्टिगा कार से मारते-पीटते हुए ले गये। इनमें नरैनी मजरे सफीपुर थाना चांदा निवासी मयंक यादव, अजय यादव, विजय यादव पुत्रगण लाल बहादुर यादव, पवन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, अजय गुप्ता पुत्र सभाजीत गुप्ता, दीपक यादव पुत्र अमरजीत, शिवम् यादव पुत्र रामनयन यादव, दुर्गेश यादव उर्फ कार्तिक पुत्र रामदुलार राजेपुर थाना चांदा, समर यादव उर्फ गोरे पुत्र रामबहाल नरहरपुर थाना लम्भुआ ने मेरे चचेरे भाई को पारसनाथ इण्टर कालेज सफीपुर में मारपीट कर हत्याकर शव इब्राहिमपुर के नीचे गोमती नदी में फेक दिये। घटना में रेनू पत्नी दुर्गेश यादव राजेपुर थाना चांदा सुलतानपुर का भी पूरा हाथ है। सूचना पर इब्राहिमपुर गोमती नदी पर पहुंचे तो देखा कि मेरे भाई अमन यादव का ही शव है जिसके शरीर पर काफी चोटे आयी है। ….
https://ift.tt/0G9Vfai
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply