गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक स्तर पर मजबूत करने की तैयारी है। मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए कॉलेज परिसर में स्थित पुराने प्राइवेट वार्ड को पूरी तरह ध्वस्त कर उसकी जगह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। यह परियोजना उन करीब 50 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य योजनाओं में शामिल है, जिनका इसी सप्ताह योगी आदित्यनाथ शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार वर्तमान प्राइवेट वार्ड पुराने ढांचे पर आधारित है, जिसे अब नए मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित प्राइवेट वार्ड में आधुनिक कमरे, बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं और मरीजों के लिए सहायक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे निजी श्रेणी में भर्ती होने वाले मरीजों को कॉलेज परिसर में ही बेहतर इलाज और सुविधा मिल सकेगी। बाल रोग विभाग को मिलेगा पीडियाट्रिक कैंसर वार्ड
मुख्यमंत्री बाल रोग विभाग में बने पीडियाट्रिक कैंसर वार्ड का भी लोकार्पण करेंगे। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह वार्ड बच्चों में कैंसर के इलाज के लिए समर्पित होगा। इसके शुरू होने से गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए बाहर के बड़े शहरों में रेफर करने की जरूरत कम होगी। ICMR सहयोग से मेडिकल रिसर्च यूनिट शुरू
BRD मेडिकल कॉलेज में स्थापित मेडिकल रिसर्च यूनिट का भी लोकार्पण प्रस्तावित है। यह यूनिट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से संचालित होगी। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनी इस यूनिट के शुरू होने से मेडिकल कॉलेज में शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और इलाज की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी। बच्चों के लिए पहली डेडीकेटेड मॉड्यूलर OT
बाल रोग चिकित्सा संस्थान में बनी मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाएगी। इस OT के निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपये की लागत आई है। यह बच्चों के लिए पहली डेडीकेटेड OT होगी, जहां केवल बच्चों की सर्जरी की जाएगी। 500 बेड वाले चिकित्सा संस्थान में इसके लिए पीडियाट्रिक सर्जन की तैनाती भी कर दी गई है। इन सभी परियोजनाओं के शुरू होने से BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज की सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा शोध को भी नई दिशा मिलेगी। प्रशासन का मानना है कि इससे पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।
https://ift.tt/EgD1T9C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply