भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बुधवार को कहा कि एसआईआर अभियान में जिन बूथों पर शत प्रतिशत न्यूमरेशन फॉर्म जमा होंगे उन बूथों के बीएलओ, बीएलए 2 व बूथ अध्यक्ष को पार्टी सम्मानित करेगी। भाजपा अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कानपुर उत्तर जिले के अधिकांश बूथों के बीएलओ उत्कृष्ट कार्य कर रहे और भाजपा के बीएलए 2 व बूथ अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ एसआईआर अभियान पर काम कर रहे, जिन बूथों पर कुछ कमी रह रही उन बूथों पर स्वयं औचक निरीक्षण कर रहा हूं। वार रूम के माध्यम से प्राप्त करेंगे जानकारी अनिल दीक्षित ने कहा कि वार रूम के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के बूथों की रिपोर्टिंग प्राप्त की जा रही है। पार्टी ने एसआईआर अभियान के प्रारंभ होते ही एक केंद्रीय वार रूम और प्रत्येक विधानसभा में वार रूम स्थापित कर दिया था।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि आज जिला अध्यक्ष ने आर्य नगर विधान सभा के 95,96,105,106 बूथों का निरीक्षण किया और ऐसे दुकानदारों की दुकानों पर गए जो पहले आर्य नगर विधान सभा के किसी वार्ड से मतदाता थे और अब आर्यनगर विधानसभा के किसी अन्य वार्ड या दूसरी विधानसभा में रहने लगे है। अभी तक निर्णय नहीं कर पा रहे की वो कहा से मतदाता बने ऐसे दुकानदारों से जिलाध्यक्ष ने आग्रह किया कि आप देश के वास्तविक मतदाता है और वर्तमान में आप जहां रह रहे वहां से ही मतदाता बने पर अपना न्यूमरेशन फॉर्म अति शीघ्र जमा कर दे, जिससे एसआईआर अभियान को गति प्राप्त हो सके। ये लोग भी रहे मौजूद कार्यक्रम में रोहित साहू, योगेश पांडेय, पार्षद विकास जायसवाल, सुनीता गौड़, सुरेश गुप्ता, यश जायसवाल, अभिषेक दीक्षित रहे।
https://ift.tt/DI0zZhK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply