भोपाल एम्स अस्पताल में 24 दिन से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहीं बीएलओ हेमलता कुशवाहा का शनिवार रात निधन हो गया। उन्हें 10 दिसंबर को बीएलओ का कार्य करते समय ब्रेन हेमरेज हुआ था। ललितपुर के कंपोजिट विद्यालय टगर बिरधा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हेमलता कुशवाहा पत्नी जगदीश कुशवाहा को बीएलओ की जिम्मेदारी भी दी गई थी। 10 दिसंबर को एसआईआर का कार्य करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पति जगदीश कुशवाहा ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ललितपुर अस्पताल लाया गया था। ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें झांसी रेफर किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स भोपाल ले जाया गया, जहां शनिवार रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। हेमलता के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। हेमलता के इलाज के लिए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और शिक्षामित्रों ने हर संभव मदद की थी। शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष भगवत बेस ने जिलाधिकारी को हेमलता कुशवाहा की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने इलाज के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करवाई थी। शिक्षामित्रों ने भी आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
https://ift.tt/yKPQWMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply