समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप से आज के BLO कर्मियों ने मुलाकात की। उन्होंने SIR फार्म भरने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। BLO कर्मचारियों ने बताया कि अधिकांश फार्म भर लिए गए हैं, लेकिन कुछ लाभार्थियों का पता नहीं चल पा रहा है। इनमें वे लोग शामिल हैं जो किराए के मकान छोड़कर जा चुके हैं या सरकारी कर्मचारी (जैसे पुलिसकर्मी) जिनका स्थानांतरण हो गया है और वे अब स्थानीय क्षेत्र में नहीं रहते। शिकायत सुनने के बाद पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने वार्ड के सभासद मो. आरिफ और मो. फैसल को बुलाया। उन्होंने स्थिति की विस्तृत जानकारी ली, जिस पर सभासदों ने पुष्टि की कि कई लोग अब इस क्षेत्र में नहीं रहते, जिससे फार्म सत्यापन में कठिनाई आ रही है। समस्या को समझते हुए, पूर्व मंत्री ने सभासदों को निर्देश दिया कि BLO के साथ 10-10 लोगों की टीम बनाई जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी लाभार्थी SIR फार्म भरने से वंचित न रहे। इन निर्देशों के बाद, सभासदों ने BLO और उनकी सहयोगी टीम के साथ मिलकर अधूरे फॉर्मों को खोजने का काम शुरू कर दिया है। अरविंद गोप ने कहा कि BLO पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को SIR फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया में तत्परता से मदद करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा, तारिक किदवई, अजय वर्मा (बबलू), हशमत अली गुड्डू, मजहर अजीज खाँ “मज्जू” और नसीम कीर्ति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/Cmhzx1e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply