छिबरामऊ तहसील क्षेत्र की प्रेमपुर ग्राम सभा में वोटर लिस्ट में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूर्व प्रधान और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की मिलीभगत से वोटर लिस्ट में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। इस गड़बड़ी में नाबालिग लड़कों के नाम भी बालिग के तौर पर वोटर लिस्ट में जोड़ दिए गए हैं। इसके अलावा, कई लड़कों की बिना शादी के ही उनकी पत्नी का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण हैरान हैं। गांव के ही सतीश चंद्र ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी 23 दिसंबर को प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट से मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ ने उनके बेटे की बिना शादी हुए ही कागजों में शादी करवा दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग के लिए किया गया है। सतीश चंद्र ने उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिगों को बालिग बना दिया गया, बिना शादी वाले लड़कों की शादी करवा दी गई, कई डबल वोट बना दिए गए और गांव के स्थानीय निवासियों के वोट काट दिए गए। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के सख्त आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दावा आपत्ति फार्म भरवाकर सभी फर्जी नामों को हटाया जाएगा, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Lt7iTPm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply