राजधानी लखनऊ में सामाजिक समरसता को मजबूत करने और समाज से जुड़े मुद्दों पर मंथन के उद्देश्य से एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बहुखंडी स्थित मंत्री आवास पर हुई इस बैठक में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में 23 फरवरी 2026 को लखनऊ में प्रस्तावित संत गाडगे जी महाराज की जयंती को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया। खास बात यह है कि समाज की बैठक में बीजेपी और अन्य दलों के भी नेता और सदस्य मौजूद रहे। समाज के सामूहिक दायित्व पर जोर बैठक के दौरान उपस्थित विधायक बंबालाल दिवाकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता के बिना किसी भी वर्ग का समग्र विकास संभव नहीं है। विधायक ने 23 फरवरी 2026 को लखनऊ में आयोजित संत गाडगे जी महाराज की जयंती में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की अपील की। प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों ने रखी बात बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से डॉ. सुरेन्द्र चौधरी के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने समाज से जुड़ी समस्याओं, चुनौतियों और उनके संभावित समाधानों पर विस्तार से अपने विचार साझा किए। बैठक के दौरान शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सम्मान जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। वंचित वर्गों के हितों की पैरवी अंत में एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने उन वर्गों और लोगों की ओर विशेष ध्यान देने की बात कही, जो अब तक सुविधाओं और अवसरों से वंचित रहे हैं। डॉ. चौधरी ने अधिकारियों से भी समाज की वास्तविक समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए संवेदनशीलता दिखाने का आह्वान किया। भारत रत्न और होली बोर्ड का मुद्दा उठा बैठक में संत गाडगे जी महाराज और पुष्पदंत गार्डन जी महाराज को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही होली बोर्ड के गठन को लेकर सभी को एकजुट होकर प्रयास करने का आग्रह किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक आयोजनों को माध्यम बनाकर समाज की समस्याओं को मजबूती से सामने लाया जाना चाहिए। संत गाडगे जी महाराज जयंती को सफल बनाने का आह्वान बैठक के दौरान 23 फरवरी 2026 को लखनऊ में आयोजित होने वाली संत गाडगे जी महाराज की जयंती को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क और सहभागिता पर जोर दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कार्यक्रम से जोड़ें। कार्यक्रम संचालन और प्रमुख उपस्थितियां बैठक का संचालन डॉ. आलोक त्यागी ने किया। इस अवसर पर विवेक दिवाकर, सरीता कौशिक (उन्नाव), इन्दु कौशिक (संत कबीर नगर), राजीव दिवाकर (कानपुर), हरिबाबू दिवाकर (फिरोजाबाद), आदर्श चौधरी, शिव चौधरी (प्रतापगढ़), सुभाष कौशिक, बंटी दिवाकर, चंद उर्फ गुड्डू (आगरा) और कर्ण कौशिक सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://ift.tt/7kzWPSm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply