झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भानु प्रताप वर्मा ने SIR सूची में शामिल नहीं हो सकने वालों को सीधे तौर पर भारतीय मानने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, वह भारत के नागरिक नहीं हैं। बोले, विदेशी लोग भारत की सरकार न चुनें इसलिए ये मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता… झांसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा नेता और जालौन लोकसभा सीट से सांसद/केंद्रीय मंत्री रहे भानु प्रताप वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अटल बिहारी वाजपेयी, श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी ने उन्हें नमन किया। इसके बाद वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आधारित उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेताओं और बीएलए बड़ी संख्या में मौजूद रहे। SIR कार्यशाला में कार्यकर्ताओं में जोश भरा कार्यक्रम के दौरान मौजूद बीएलए की उपस्थिति जांचने के लिए सबसे पहले जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने सभी की मौजूदगी साफ करने के लिए सभी से मंडल वार हाथ खड़े कराए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे बढ़ाने के लिए काम किया, उसी तरह आप लोगों को भी मतदाताओं के नाम SIR सूची में जुड़वाने के लिए जूट जाना चाहिए। वहीं, सदर विधायक रवि शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता की मॉनिटरिंग होती है। साथ ही उसके काम के आधार पर उसे सम्मान भी दिया जाता है। विधायक बोले-घुसपैठियों को सूची से बाहर करना है झांसी सदर विधानसभा से भाजपा विधायक रवि शर्मा ने कहा कि पहले कुछ लोगों (विपक्षी) ने घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में जुड़े रहने दिए, जिससे कि उन्हें फायदा मिल सके। लेकिन भाजपा का उद्देश्य साफ है कि भारत की सरकार को कोई विदेशी नहीं चुनेगा। कहा कि पहले तो हम लोगों के पास संसाधन भी नहीं थे लेकिन कार्यकर्ता पूरी जी जान से पार्टी को उभारने में जुटे रहते थे। आज भी ऐसे कई कार्यकर्ता हमारे बीच बैठे हैं। आप लोग अभी से निश्चय कर लें कि भारत में घुसपैठियों को नहीं रहने देना है। पूर्व मंत्री बोले, जिनका नाम नहीं मिल रहा वह भारतीय नहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए जालौन से पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन यानी SIR को लेकर कहा कि जिन लोगों के नाम 2003 की सूची में नहीं मिल रहे हैं, ऐसे लोग भारतीय नागरिक नहीं हैं। वह अगर बाद में वोटर बन गए तो यानी वह बाहर से आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि SIR से ही तो नागरिकता तय होगी। ऐसे लोगों को ही बाहर करने के लिए ये मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम कराया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की AI डॉक्यूमेंट्री दिखाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक, उनके जीवन पर आधारित एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री भी कार्यकर्ताओं को दिखाई गई। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना और उसके शब्दों के हिंदी अनुवाद के साथ कार्यकर्ताओं को संघ का उद्देश्य बताया गया।
https://ift.tt/ZBHgE13
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply