DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

BHU में दीक्षांत समारोह का हुआ समापन:14 हजार स्टूडेंट्स को मिली डिग्री, प्रो.एस.पी बंसल बोले-सपनों को हकीकत में बदले युवा

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज का उपाधि वितरण समारोह रविवार को परिसर स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में आयोजित हुआ और इसी के साथ तीन दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन हो गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.पी बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन मे सपनें देखने से ज्यादा उसे हकीकत में बदलना ज्यादा महत्वपूर्ण है। देखें तस्वीर… डिग्री लेने के बाद जीवन मे जितना आवश्यक सफलता हासिल करना है उससे ज्यादा आवश्यक एक चरित्रवान मनुष्य बनकर राष्ट्र की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि महामना की सोच के अनुरूप बने इस विश्वविद्यालय से निकले हुए विद्यार्थी एक एक बूंद के रूप में पूरे विश्व को अमृत कलश बनकर आलोकित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत 2047 का जो सपना युवाशक्ति के माध्यम से देखा है, उसे भारत के तकनीकी रूप से कुशल और कौशल युक्त युवा 2040 में ही पूरा कर देंगे। BHU के विद्यार्थी दुनियाभर में एम्बेसडर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. संजय कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक आयोजन नही है बल्कि यह छात्रों के सपने और यथार्थ के बीच का सेतु है। यह अंत नही बल्कि प्रारंभ है एक नए जीवन का। उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ के विद्यार्थी दुनियाभर में बीएचयू के एम्बेसडर बनकर निकले। विशिष्ट अतिथि वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. एच.के सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को चुनौतीयों से भागना नही है बल्कि उसे अवसर बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करना है। 1000 विद्यार्थियों को मिली उपाधि समारोह में स्नातक वर्ग के 700 एवं परास्नातक के 300 विद्यार्थियों को गुरूओं द्वारा उपाधि वितरित की गई। श्वेत वस्त्रों में साफा और उत्तरीय धारण कर उपाधि लेने पहुँचे विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखा। तीन अलग अलग सत्रों में आयोजित हुए समारोह में कॉमर्स के 257, सामाजिक विज्ञान के 419 एवं कला संकाय के 324 विद्यार्थियों ने डिग्री प्राप्त की।


https://ift.tt/dt3rRH6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *