गोंडा जिले में BAMS छात्र द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले में गोंडा के नगर कोतवाली में मृतका छात्रा के पिता ने आरोपी प्रेमी तहसीन रजा खान के खिलाफ प्रताड़ित करने और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले को लेकर के मुकदमा दर्ज करके चौकी प्रभारी एससीपीएम वैभव सिंह को पूरे मामले की जांच दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड किए जाने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद आज देर शाम पहुंच करके पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। हुक्का बार जाकर हुक्का पीने से प्रेमी को छात्रा ने किया था माना जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि प्रेमी तहसीन रजा खान हुक्का बार में जाकर के बार-बार हुक्का पी रहा था। जिसकी फोटो और वीडियो मृतका छात्रा के के पास पहुंच गई थी जब इसकी जानकारी मृतका छात्रा को हुई तो उसने इस बार-बार रोक की हुक्का बार में जाकर के हल्का नहीं पीना है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमी द्वारा बार-बार जाकर के हुक्का बार में हुक्का पिया जा रहा था। सोमवार को दिन में भी प्रेमी हुक्का बार में हुक्का पीने गया था। मृतका छात्रा को जब शक हुआ तो उसने कई बार फोन किया तो प्रेमी ने कहा कि मैं हुक्का पीने नहीं आया हूं जब उसने कई बार वीडियो कॉल किया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। घर पहुंच कर प्रेमी ने मृतक्का को किया था वीडियो कॉल मृतका छात्रा के फोन के डर के मारे आरोपी प्रेमी तहसीन रजा खान भाग करके अपने घर पहुंचा की कहीं उसे जानकारी ना हो जाए कि दोबारा वह पीने के लिए गया हुआ है। उसने उसके बाद प्रेमिका को चार बार व्हाट्सएप कॉल किया लेकिन जब मृतका छात्रा ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमी को शक हुआ और वह फिर परेशान होने लगा। कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि मृतका छात्रा ने हॉस्टल रूम के अंदर खिड़की से लटक कर अपनी जान दे दी है। 6 सालों से दोनों एक दूसरे से करते थे प्यार बताया जा रहा है कि मृतका छात्रा का और आरोपी प्रेमी तहसीन रजा खान दोनों एक दूसरे से बीते 6 सालों से बेहद प्यार करते थे दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले भी हैं। दोनों एक दूसरे से बातचीत भी प्रतिदिन किया करते थे और मृतका छात्रा द्वारा मेडिकल की पढ़ाई किए जाने के चलते आरोपी प्रेमी ने भी बाराबंकी के एक नर्सिंग कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर के अपना एडमिशन करवाया था। दोनों इस कदर प्यार करते थे कि दोनों ने शादी को लेकर के भी प्लान बनाया था। नौकरी मिलने पर दोनों शादी करने की कर रहे थे तैयारी इन 6 साल के प्रेम संबंध में आरोपी प्रेमी और मृतका छात्रा के बीच यह समझौता हुआ था। कि जब हम दोनों अपनी पढ़ाई कंप्लीट करके नौकरी करना शुरू कर देंगे तभी हम दोनों शादी करेंगे परिवार के लोग अगर नहीं मानेंगे तो भी हम शादी करेंगे और इन्हीं समझौते के आधार पर दोनों एक दूसरे से बीते 6 सालों से बेहद ही प्यार करते थे। प्रेमी इंतजार में था कि मृतका छात्रा के मेडिकल की पढ़ाई और हमारी मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो जाएगी तो इसके बाद हम लोग शादी कर लेंगे। मृतका के पिता दोनों के रिश्ते का कर रहे थे विरोध बताया जा रहा है कि मृतका छात्रा के पिता आरोपी प्रेमी और मृतका छात्रा दोनों के रिश्ते के बारे में जान गए थे और इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। प्रेमी तहसीन रजा खान से दूर करने के लिए किसी तरीके से अपने लड़की का गोंडा के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन करवाया था। यहीं पर हॉस्टल में उसे रखे थे ताकि वह अपने प्रेमी तहसीन रजा खान को भूल जाए लेकिन दोनों इस तरीके से प्रेम करते थे कि दोनों एक दूसरे को भूलने को लेकर के तैयार नहीं थे। दोनों के बीच संबंध की जानकारी मिलने पर कई बार मृतका छात्रा के पिता ने विरोध भी किया लेकिन इसके बावजूद भी मृतका छात्रा नहीं मन नहीं थी और अपने प्रेमी से बात कर रही थी। पिता ने तहरीर देकर लगाए गंभीर आरोप मृतका छात्रा के पिता ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है। कि तहसीन रजा खान निवासी अली जान पूर्व थाना कोतवाली नगर बलरामपुर का रहने वाला है। मेरी अवविवाहित पुत्री जो की हॉस्टल में रहकर के पढ़ाई करती थी। मेरी लड़की को उनके द्वारा मोबाइल के जरिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था कई प्रकार से अश्लील बातें भी की जा रही थी। धमकी भी दी जा रही थी कि सबका मेरे पास वीडियो है और तुमने अगर अपने माता-पिता को बताया तो मैं तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। इसी धमकी से परेशान होकर के और उकसाने पर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है। इसी तहरीर के आधार पर आरोपी तहसीन रजा खान के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक बोले- जांच जारी वही गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया मृतका छात्रा के पिता के तहरीर पर आरोपी तहसील राजा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले को लेकर के नगर कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड किए जाने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद पिता ने आज तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज करवाया है इन दोनों के बीच 6 सालों से संबंध था।
https://ift.tt/QlbKoM9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply