DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

AU में धरनारत छात्रों के बीच पहुंचे संजय सिंह:प्रयागराज में राज्यसभा सदस्य ने कहा, देश की संसद में उठाऊंगा आपकी आवाज, मैं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन रात भर जारी रहा। देर रात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह विश्वविद्यालय में धरनारत छात्रों के बीच पहुंच गए। करीब आधे घंटे तक वह उनके बीच रहे। निलंबित छात्र चंद्रप्रकाश, निधि व सौम्या से क्रमवार उनकी पूरी बात सुनी। संजय सिंह ने छात्रों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, इस विश्वविद्यालय में तानाशाही का रवैया अपनाया जा रहा है। सत्र शुरू होने पर आप छात्राें की यह बात देश की संसद में उठाने का काम करूंगा। और न्याय दिलाऊंगा। छात्रों ने तालियों से उनका स्वागत किया। प्रधाानमंत्री, गृहमंत्री को चिठ्‌ठी लिखूंगा। छात्रों में भरा उत्साह, बोले- डंटकर लड़िए हम साथ हैं जिस छात्र चंद्रशेखर काे निष्कासित किया गया है उसने संजय सिंह के सामने कहा, कि चीफ प्रॉक्टर कहते हैं कि हमने तोड़ फोड़ किया है विश्वविद्यालय में, हम कहते हैं यदि हम तोड़ फोड़ किए हैं तो कोई वीडियो तो होगा सीसीटीवी में। यदि यह साबित कर देंगे तो हम फांसी पर चढ़ जाएंगे। इस बात पर संजय ने जवाब दिया। कहा, किसी के झूठे आरोपों से डरकर फांसी व आत्महत्या जैसी बात गलत है, आप छात्र हैं डंटकर लड़िए हम साथ हैं। संजय सिंह के आने से छात्राें को और बल मिला है। हमें भी जेल में डाला गया, जब निकले तो फिर बोले संजय सिंह ने कहा, इनके पास हथियार ही क्या है मुकदमा और जेल के अलावा। मुझे भी तो जेल भेजा गया, 183 दिन जेल में रहे। जिस दिन जेल से निकलकर आया इनके खिलाफ फिर से बाेला। उन्होंने छात्रों से सवाल किया इनके नैनी जेल में कितनी क्षमता है, 2 हजार या 3 हजार बस। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 36 हजार छात्र ये कह दें कि ले चलो हमको जेल में रखो, तो क्या ये रख पाएंगे? शाम को हाथ जोड़कर कह देंगे जाओ भईया घर जाओ। संजय सिंह के संबोधन पर जमकर तालियां बजाकर उनकी बातों का समर्थन किया। संजय सिंह ने कहा, आप सब एकजुट होकर लड़िए।


https://ift.tt/plQ4DcV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *