डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने सत्र नियमित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिसंबर में ही नए सत्र 2026-27 के लिए संबद्धता की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत नए सत्र के लिए संबद्धता के ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 23 दिसंबर से 10 जनवरी तक किए जाएंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध UG, PG, तकनीकी, प्रबंधन, वास्तुकला समेत अन्य पाठ्यक्रमों के लिए संबद्धता विस्तारण, नए पाठ्यक्रम और नए संस्थान प्रारम्भ करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन आज यानी मंगलवार से शुरू किए जा रहे हैं। लेटर भी करना होगा अपलोड आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसके लिए पोर्टल 10 जनवरी तक खुला रहेगा। आवेदन के साथ 5000 का शुल्क और 18% जीएसटी जमा करना होगा। जिन संस्थानों को पहले तीन वर्ष की संबद्धता दी गई थी, उन्हें भी पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य होगा और उन्हें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से प्राप्त एप्रूवल लेटर अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में 13 प्रकार के आवेदन शामिल हैं। जिनमें पूर्व से संबद्ध संस्थाओं की संबद्धता विस्तारण, नवीन पाठ्यक्रम प्रारम्भ करना, नवीन संस्थान को प्रारम्भ करना, प्रवेश क्षमता अभिवृद्धि, प्रवेश क्षमता कम करना, स्व-प्रकटीकरण के आधार पर अनुमोदन का विस्तार, स्थान परिवर्तन, संस्थाओं का विलय, अनुमोदन का विस्तार (ईओए), महिला संस्था का सह शिक्षण संस्थान में परिवर्तन, संस्था को बन्द करना, नाम परिवर्तन और पाठ्यक्रमों के नाम परिवर्तन शामिल हैं। इस बाबत कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया है। ऑनलाइन माध्यम से करना होगा अप्लाई कुलसचिव रीना सिंह का कहना है कि यदि किसी संस्थान द्वारा पोर्टल पर आवेदन नहीं किया जाता है, तो उन्हें शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। नवीन संस्थान प्रारम्भ करने के लिए विश्वविद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवश्यक सूचना की प्रविष्टि और सम्बन्धित अभिलेख अपलोड करने होंगे। कुलसचिव ने बताया कि सभी सम्बद्ध संस्थाओं को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर एफिलेशन 2026-27 लिंक पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर समय पर आवेदन करना होगा।
https://ift.tt/yJrFo2Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply