आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र की एक युवती ने अलीगढ़ निवासी युवक पर अश्लील मैसेज भेजने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक एआई तकनीक का इस्तेमाल कर उसके चेहरे को जोड़कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गौरव कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी रामबाग कॉलोनी, रामघाट रोड, थाना क्वार्सी, जिला अलीगढ़ लगातार उसके मोबाइल नंबर सहित पिता और भाई के नंबरों पर गंदे व अभद्र व्हाट्सएप मैसेज, कमेंट्स और धमकी भरे संदेश भेज रहा है। आरोपी फोन कर गंदी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता के अनुसार 5 दिसंबर की शाम 4:30 बजे और 6 दिसंबर की रात 2:56 बजे भी आरोपी ने अश्लील भाषा में मैसेज भेजे, जिनके स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे गए हैं। आरोप है कि गौरव कुमार अज्ञात नंबरों से कॉल कर पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने, तेजाब डालकर चेहरा खराब करने, अपहरण कराने और पूरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी के असामाजिक तत्वों से संबंध हैं, जिससे परिवार भयभीत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/tvQaU8R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply