कानपुर में डीएम की मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने एक तेज रफ्तार कार को रोक लिया। कार में विधायक का पास लगा हुआ था। पुलिस ने जब कार चला रहे युवक से नाम पूछा तो वह सही से जवाब नहीं दे पाया। डीएम बोले- इसकी जांच करो। जांच में ब्रीथ एनालाइजर से उसके शरीर में एल्कोहल होने की पुष्टि हो गई। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने युवक से पूछा किस विधानसभा के विधायक हो? युवक ने कहा कि मैं विधायक नहीं हूं। नोएडा के एक विधायक ने मुझे पास दिया है। फिर युवक ने अपना मोबाइल निकाला और एडीएम की तरफ बढ़ा दिया। बोला- लीजिए विधायकजी से बात कर लीजिए। एडीएम ने मोबाइल पर बात की। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि पास उसके पास कहां से आया। जिसके बाद कार को सीज कर दिया गया है। डीएम की मौजूदगी में चला था अभियान शहर का गंगा बैराज क्षेत्र स्टंटबाजों का अड्डा माना जाता है। जहां रात होते ही युवा नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं और असुरक्षित तरीके से वाहन चलाकर वीडियो बनाते हैं। इस कारण कई हादसे भी हुए हैं, लेकिन युवा इससे बाज नहीं आते। ऐसे में यातायात सुरक्षा के तहत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को अभियान चलाया था। डीएम के साथ डीसीपी यातायात रविंद्र कुमार, एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार, एआरटीओ, नवाबगंज थाना प्रभारी समेत पूरी फोर्स मौके पर मौजूद थी। गंगा बैराज से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही थी और एल्कोहल की जांच भी की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध इनोवा को टीम ने रोक लिया था। पास के ओरिजनल होने की नहीं हुई पुष्टि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने जब एडीएम सिटी की बात कराई तो उन्होंने पास के बारे में पूछताछ की। जिस पर फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को विधायक बताते हुए कहा कि उसने ही यह पास दिया है। इस पर एडीएम सिटी ने उससे विधानसभा का नाम पूछा। जिस पर उसने बताया कि वह सपा का विधायक है और नोएडा में उसकी विधानसभा है। लेकिन खुद को विधायक बताने वाला व्यक्ति विधानसभा के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद अधिकारियों को संदेह हुआ। पास की कराई जा रही है जांच विधायक पास की पुष्टि न होने पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पास में लिखे सीरियल नंबर के आधार पर उसकी जांच की जा राही है और उसकी सत्यता की जांच कराई जा रही है। अगर जांच में पास फर्जी निकला तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आरोपी की कार पुलिस ने की सीज नवाबगंज थाना प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी के शरीर में एल्कोहल की पुष्टि हुई थी। वाहन में लगे विधायक पास की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई थी। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया गया है। जांच में फर्जीवाड़ा मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/fzCRcHI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply