उन्नाव में गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अमिताभ यादव ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और संबंधित नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से मिश्रा कॉलोनी से निकलने वाले नाले और अहमद नगर में बन रहे 5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का जायजा लिया। निरीक्षण के समय नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा और जल निगम की तकनीकी टीम भी मौजूद रही। अधिकारियों ने एडीएम को बताया कि लगभग 65 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह एसटीपी पिछले करीब पौने पांच वर्षों से निर्माणाधीन है। कार्यदायी संस्था ने लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। दावा किया गया है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक शेष कार्य भी पूर्ण कर इसका रन ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। यह एसटीपी शहर के गंदे पानी को शोधित कर गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निरीक्षण के दौरान मिश्रा कॉलोनी के नाले से जुड़ी एक बड़ी तकनीकी समस्या सामने आई। अधिकारियों ने बताया कि नाले का एक हिस्सा ऊंचा होने के कारण गंदा पानी गुरुत्वाकर्षण के माध्यम से सीधे एसटीपी तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस तकनीकी बाधा के कारण गंदे पानी का उपचार संयंत्र तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे परियोजना के मुख्य उद्देश्य पर असर पड़ सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए जल निगम द्वारा मिश्रा कॉलोनी में एक पंपिंग स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस पंपिंग स्टेशन के माध्यम से गंदे पानी को पंप करके एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर नगर पालिका और जल निगम के अधिकारियों के बीच मौके पर ही विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। एडीएम अमिताभ यादव ने दोनों विभागों को आपसी समन्वय के साथ जल्द से जल्द एक व्यवहारिक समाधान निकालने के निर्देश दिए। नगर पालिका ईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि पंपिंग स्टेशन निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाना है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एडीएम ने जोर देकर कहा कि गंगा की स्वच्छता से जुड़ी यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाए रखते हुए कार्य को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण करें, ताकि शहर का गंदा पानी शोधित होकर ही गंगा में जाए और नदी प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
https://ift.tt/2ecUJDI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply