भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की अखिल भारतीय अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 मंगलवार को प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर 2025 तक CATC, प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से AAI के विभिन्न क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन CATC प्रयागराज के कार्यपालक निदेशक एवं प्रधानाचार्य वेंकटेश्वर एल. ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने CATC को इस अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया।
इस प्रतियोगिता में कुल छह क्षेत्रों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें उत्तरी क्षेत्र (NR), उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (NER), दक्षिणी क्षेत्र (SR), पश्चिमी क्षेत्र (WR), पूर्वी क्षेत्र (ER) और कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर (CHQ) शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. फराह दीबा, प्रशासनिक अधिकारी, 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, प्रयागराज और सर्वेश द्विवेदी (IES-2009), डिप्टी CMM एवं महासचिव, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, वी. मुरुगनंदम (GM CNS), के.वी.एस.एस. हनुमंत राव (GM ATM), राजेश चावला (एयरपोर्ट डायरेक्टर, प्रयागराज) तथा CATC के अन्य विभागाध्यक्ष और कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 12 लीग मैच खेले गए। पुरुष वर्ग में दक्षिणी क्षेत्र ने पश्चिमी क्षेत्र को 3-1 से हराया, जबकि उत्तरी क्षेत्र ने पूर्वी क्षेत्र को 3-0 से पराजित किया। महिला वर्ग के मुकाबलों में पश्चिमी क्षेत्र ने कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। एक अन्य मैच में उत्तरी क्षेत्र ने दक्षिणी क्षेत्र को 2-1 से मात दी। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 19 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
https://ift.tt/rh6UXPS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply