DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

99.93% घरों तक पहुंचा गणना प्रपत्र:बलरामपुर में मतदाता सुधार कार्य ने पकड़ी रफ्तार

बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदाता सूची को शत-प्रतिशत सटीक बनाने का महाअभियान तेजी से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम विपिन कुमार जैन की सख्त निगरानी और दैनिक समीक्षा के कारण यह कार्य जनपद में मिशन मोड पर पहुँच चुका है। जनपद के 1724 मतदेय स्थलों पर तैनात 1724 बीएलओ और 172 सुपरवाइजर घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संकलन कर रहे हैं। बीएलओ की सहायता के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी लगाया गया है, ताकि कोई भी मतदाता फॉर्म भरने से वंचित न रहे। चारों विधानसभा क्षेत्रों बलरामपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी और उतरौला के कुल 15,83,027 पंजीकृत मतदाताओं में से 15,81,854 (99.93%) तक फॉर्म पहुंचाए जा चुके हैं। अब तक 9,70,801 फॉर्म ‘माय बीएलओ’ ऐप पर डिजिटलाइज होकर सिस्टम में अपडेट हो चुके हैं, जो अभियान की प्रगति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। डीएम ने बताया कि फॉर्म संकलन और डिजिटलाइजेशन की दैनिक समीक्षा की जा रही है। सभी ईआरओ, एसडीएम और एईआरओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे संग्रह की गति बढ़ाएं और कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें। जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर एसआईआर की प्रगति की जांच कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर तत्काल कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।भारत निर्वाचन आयोग की नई पहल ‘बुक ए कॉल विथ बीएलओ’ के माध्यम से अब मतदाता सीधे फोन पर बीएलओ से बात कर फॉर्म संबंधी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। जिला स्तर पर कांटेक्ट सेंटर और सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क सक्रिय हैं। यदि कोई बीएलओ फॉर्म देने, लेने या रसीद देने में आनाकानी करता है, तो मतदाता सीधे complaints@eci.gov.in पर शिकायत भेज सकते हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। डीएम ने जनता से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की भागीदारी से ही सफल होगा। हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि उसके गांव, मोहल्ले, रिश्तेदारी या मित्र मंडली में कोई भी पात्र मतदाता एसआईआर फॉर्म जमा करने से न चूके। यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।


https://ift.tt/QpcuIAh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *