गाजीपुर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) विभाग द्वारा 77वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर परेड में शामिल 88 पीआरडी जवानों को सम्मानित किया गया, जिनमें 22 महिला जवान भी शामिल थीं। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा ने परेड की सलामी ली। दोनों अतिथियों ने सलामी से पहले परेड का निरीक्षण किया और जवानों के अनुशासन व प्रस्तुति की सराहना की। 5 दिसंबर से शुरू हुए अभ्यास परेड का संचालन अखिलेश यादव, चंद्रकांत यादव, किशन चंद, रविशंकर प्रसाद, वकार खान, आंचल सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिंधुजा यादव ने किया। अभ्यास के लिए चार टोलियां बनाई गई थीं, जिनमें परेड के दौरान टोली संख्या 1 प्रथम, टोली संख्या 2 द्वितीय और टोली संख्या 4 तृतीय स्थान पर रहीं। परेड के बाद रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अनिल कुमार भारती की टीम विजेता और रामदयाल राम की टीम उपविजेता रही। सभी 88 पीआरडी जवानों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन के लिए पीआरडी जवान अनिल कुमार भारती, रामदयाल राम, अक्षय कुमार, बर्फ भारती और रेनू विश्वकर्मा को ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में पीआरडी जवानों की प्रतिबद्धता और सेवा भावना की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक चंद्रभान सिंह, प्रति सार निरीक्षक अमरनाथ कुशवाहा, पुलिस विभाग के परेड प्रशिक्षक राम अवध, सोनू, राजेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/UP3mGOl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply