आगरा में चल रहे विकास कार्यों के दौरान निर्धारित मानकों की अनदेखी करने वाले 8 ठेकेदारों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नियमों का पालन न करने वाली निर्माण फर्मों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार मिल रही थीं शिकायतें नगर आयुक्त को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के विभिन्न जोन में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान कार्यदायी संस्थाएं और ठेकेदार निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। निर्माण स्थलों पर न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं और न ही वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इससे एक ओर जहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, वहीं दूसरी ओर धूल और मलबे के कारण वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। नगर आयुक्त ने कराई जांच
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी जोन में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट में यह सामने आया कि अधिकांश निर्माण स्थलों पर मानकों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी ठेकेदारों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। इन फर्मों पर लगाया गया जुर्माना इन नियमों की हो रही अनदेखी जांच में पाया गया कि इन फर्मों द्वारा निर्माण स्थल पर न तो बैरीकेडिंग की गई थी और न ही आमजन की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाए गए थे। इसके अलावा, ग्रीन नेट लगाने, धूल नियंत्रण आदि के लिए पानी का छिड़काव करने जैसे वायु प्रदूषण नियंत्रण उपाय भी नहीं किए जा रहे थे। कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि शहर में विकास कार्य जरूरी हैं, लेकिन सुरक्षा और पर्यावरण से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ठेकेदारों को निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/m1Vjia5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply