गोरखपुर में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिला। सुबह के समय सड़कों पर ठंड का असर साफ नजर आया। हालांकि कोहरा पहले के मुकाबले कम रहा, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य बनी रही। इसके बावजूद ठंडी हवा के कारण लोगों को गलन और ठिठुरन महसूस हुई। देखिए 2 तस्वीरें ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए। मंगलवार को पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही, जिससे ठंड और बढ़ गई। इसी बीच शहर में न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां भी जोरों पर हैं। ऐसे में लोगों को इस कड़ाके की ठंड में ही नए साल का जश्न मनाना होगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पाण्डेय ने बताया कि गोरखपुर में अगले 2–3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और गलन के साथ ठिठुरन भी ज्यादा महसूस होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, अलाव का सहारा लें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दैनिक भास्कर से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि भले ही कोहरा कम है, लेकिन ठंड और गलन पहले से ज्यादा बढ़ गई है। मंगलवार को पूरे दिन गलन बनी रही। स्थानीय निवासी जया चौधरी ने बताया कि सुबह टहलने के समय काफी ठंड लगती है, लेकिन टहलने और योग करने से कुछ राहत मिलती है।
ठंड और मौसम की वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। मंगलवार को नई दिल्ली से गोरखपुर होते हुए ललितग्राम जाने वाली 15566 वैशाली एक्सप्रेस अपने तय समय से आठ घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची। वहीं 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 11 घंटे 32 मिनट, 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 14 घंटे से ज्यादा, 19038 अवध एक्सप्रेस तीन घंटे, 15027 मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे और 19037 अवध एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे की देरी से गोरखपुर स्टेशन पहुंची। इसके अलावा भी करीब दस से अधिक ट्रेनें देरी से पहुंचीं।
https://ift.tt/7nWGbSH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply