बुलंदशहर। जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली इस परीक्षा में कुल 7,175 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों की भीड़ देखी गई। प्रशासन और शिक्षा विभाग की कड़ी निगरानी में सभी केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन और अनुशासित माहौल में संपन्न हुई। केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच की गई और निर्धारित समय पर केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए। जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना में कक्षा-6 की 80 सीटों के लिए 7,175 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिससे प्रवेश के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अभिभावकों में भी इस परीक्षा को लेकर खासा उत्साह था। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। इनमें अग्रसेन इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद; एसएस इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद; डीएन इंटर कॉलेज, गुलावठी; अमर सिंह इंटर कॉलेज, लखावटी; राजकीय इंटर कॉलेज, बुलंदशहर; एलडीएवी इंटर कॉलेज, अनूपशहर; राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बुलंदशहर; इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज, स्याना; पब्लिक इंटर कॉलेज, स्याना; शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज, जहांगीराबाद; एसएमजेईसी इंटर कॉलेज, खुर्जा; श्री केएल शास्त्री इंटर कॉलेज, मूनी; इंटरमीडिएट कॉलेज, पहासू और कुबेर इंटर कॉलेज, डिबाई शामिल थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र को संतुलित बताया। वहीं, अभिभावकों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अब विद्यार्थियों और अभिभावकों को परीक्षा परिणाम की घोषणा का इंतजार है। चयनित विद्यार्थियों को आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा।
https://ift.tt/Ln2O7bk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply