मेरठ में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को शादी और प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया है। मेदपुर गांव निवासी चेयरमैन उर्फ फीजू के साथ यह घटना हुई, जिसमें एक महिला और उसके साथियों ने उन्हें विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की। पुलिस के अनुसार, महिला और उसके साथियों ने बुजुर्ग फीजू से परिचय बढ़ाया। उनकी उम्र, अकेलेपन और सहारे की आवश्यकता का फायदा उठाकर उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया गया। महिला ने बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि शादी के बाद एक प्लॉट भी उनके नाम कर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर भरोसा करते हुए, बुजुर्ग से शादी की तैयारियों और प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम पर अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम वसूली गई। ठगों ने योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्ग से पैसे ऐंठे। जब बुजुर्ग ने शादी और प्लॉट की वास्तविकता जानने का प्रयास किया, तो उन्हें पता चला कि यह सब एक सुनियोजित ठगी थी। न तो कोई शादी होनी थी और न ही प्लॉट देने का कोई इरादा था। इस खुलासे से परिवार और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों की पहचान कर उनके नेटवर्क का पता लगा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी लालच या संपत्ति के वादे पर बिना पूरी जांच-पड़ताल के विश्वास न करें।
https://ift.tt/erGyv0K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply