DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

60 यात्रियों से भरी बस दीवार तोड़ते हुए घुसी, VIDEO:इटावा में गार्ड को रौंद देती, पलक झपकते खुद को बचाया

इटावा में 60 यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में 33 यात्री समेत दो गार्ड घायल हो गए। 80 की स्पीड में दौड़ रही 30 सीटर बस में सवारियों को ठूस-ठूस कर बैठाया गया था। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बस इटावा से मैनपुरी के लिए जा रही थी। हादसा रविवार दोपहर वैदपुरा के मदर डेयरी के पास हुआ। इसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। वहां तैनात गार्ड ने कहा कि पलक झपकते ही हादसा हुआ। अगर मैं खुद को नहीं बचाता तो बस मुझे रौंद देती। हादसे की 2 तस्वीरें … 30 सीटर वाली बस में बैठाई 60 सवारी प्राइवेट बस इटावा रेलवे स्टेशन बाहर से सवारियां भरती है। इसकी क्षमता 30 लोगों को बैठाने की है, लेकिन रोज की तरह रविवार को भी इसमें 60 यात्री बैठा दिए गए। बस दोपहर करीब सवा दो बजे इटावा से सवारी भर कर निकली। करीब तीन बजे वैदपुरा के पास बनी मदर डेयरी गेट से जा टकराई। मदर डेयरी इटावा शहर से लगभग 12 किमी दूर है। यह बस इटावा से कुनेरा, वैदपुरा, हैंवरा, सैफई, करहल होते हुए मैनपुरी तक जाती है। हादसे में ड्यूटी पर तैनात मदर डेयरी के दो गार्ड भी टक्कर की चपेट में आने से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आगे चल रहे कार चालक ने अचानक लिया ब्रेक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसे बचाने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार के कारण गाड़ी सीधे गेट से जा टकराई। यात्रियों ने बताया कि बस चल रही थी तभी अचानक बाई तरफ मुड़ी। हम लोग संभल पाते तब तक जोरदार टक्कर हुई। बस में चीखपुकार मच गई। बस में महिलाएं बच्चे भी सवार थे। मदर डेयरी के गार्ड रमन शर्मा ने बताया कि बस इतनी स्पीड में थी कि हमें हटने का मौका तक नहीं मिला। ड्यूटी पर तैनात साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची। 5 से 6 एम्बुलेंस आईं। किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला गया। फिर सभी को अस्पताल ले जाया गया। प्राइवेट बसों की मनमानी पर रोक लगानी चाहिए। ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। सैफई के सीओ कुशल पाल सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ चल रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना गया है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस में भेजने में मदद की। ………………………………………… ये खबर भी पढ़ें… उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 23 से ज्यादा घायल; पुलिस बोली- ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई उत्तराखंड के टिहरी में श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। टिहरी के SP आयुष अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुए इस हादसे में 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें से 7 की हालत नाजुक है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/iXoLxEg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *