मेरी शादी सोनू से नहीं हुई तो मैं मर जाऊंगी लेकिन दूसरी जगह शादी नहीं करूंगी। सोनू मेरा है और मैं उसकी हूं। यह कहना उस युवती का जिसने शुक्रवार को बिजली टावर पर चढ़कर सुसाइड की कोशिश की। करीब एक घंटे तक ड्रामा चलता रहा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई उसे नीचे उतरने के लिए मिन्नतें करता रहा। थोड़ी देर में पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने और बॉयफ्रेंड के पहुंचने के बाद काजल नीचे उतरी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। मामला दौराला थाना क्षेत्र के मावीमीरा गांव का है। अब सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला जानिए… सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा- दोनों को पुलिस काउंसिलिंग कर समझा रही है। युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी है। परिवार वालों का कहना है कि अब इनकी शादी के बारे में सोच रहे हैं। अब गांव में दोबारा पंचायत कर शादी पर फैसला होगा। —————————-
AMU में टीचर के हत्यारे CCTV में दिखे; पूछा था- अब तो पहचानोगे न…, सिर से 4 गोली निकाली; दोस्तों ने सुनाई कत्ल की आंखो देखी AMU में टीचर राव दानिश के दोनों हत्यारे CCTV में दिखे हैं। मर्डर के 24 घंटे में पुलिस को कई क्लू मिले हैं। फिलहाल जांच 2 लाइन पर चल रही है। पहली- ये कोई शातिर बदमाश नहीं थे, बल्कि स्कूल के स्टूडेंट हैं। टीचर दानिश का 1 महीने पहले इन दोनों लड़कों से विवाद हुआ था, जिसका बदला लिया। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/lIAvYRZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply