प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र स्थित राजापुर कछार में युवक आकाश सोनी उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक के छह करीबी दोस्तों की गिरफ्तारी हुई है। उनसे पूछताछ में यह बात सामने आई की बर्थडे पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद आकाश को मौत के घाट उतारा गया। बर्थडे पार्टी में भड़का विवाद एसीपी के अनुसार, सभी आरोपी घटना वाली रात साथ में मौजूद थे और बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ही विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर हर्ष ने अपने पास मौजूद अवैध पिस्टल निकाल ली और आकाश सोनी की कनपटी पर गोली मार दी। अवैध हथियार से की गई हत्या एसीपी कैंट ने बताया कि जिस पिस्टल से हत्या की गई, वह अवैध है और उसे हर्ष अपने साथ लेकर आया था। पुलिस ने हथियार और मौके से खोखा बरामद कर लिया है। पिस्तौल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सभी आरोपी कैंट इलाके के पुलिस ने इस मामले में अर्जुन उर्फ धीरू, हिमांशु भारद्वाज, विशाल पांडे उर्फ सौरव, राहुल राजभर, किशन यादव और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी मृतक के दोस्त हैं और वारदात में किसी न किसी रूप में शामिल पाए गए हैं। यह सभी कैंट क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी एसीपी विद्युत गोयल ने बताया कि मुख्य आरोपी हर्ष और हिमांशु प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि अन्य आरोपी छोटे-मोटे काम करते हैं। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/yCwSBxE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply