मेरठ पुलिस ने 6 दिसंबर से संबंधित एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई रविवार को मवाना पुलिस द्वारा भावनपुर स्थित उनके क्लिनिक से की गई। पुलिस ने महिला डॉक्टर से पूछताछ शुरू कर दी है। हिरासत में ली गई महिला डॉक्टर की पहचान डॉ. शीबा खान के रूप में हुई है। वह मवाना क्षेत्र की निवासी हैं और भावनपुर में अपना निजी क्लिनिक चलाती हैं। डॉ. शीबा बीएएमएस डिग्रीधारक होने के साथ-साथ साइकोलॉजिस्ट भी हैं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने 6 दिसंबर से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और डॉ. शीबा को उनके क्लिनिक से हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने ले जाकर वीडियो की सत्यता, इसे पोस्ट करने के पीछे की मंशा और कारणों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वीडियो की सामग्री संवेदनशील पाई गई है, जिससे स्थानीय शांति भंग होने की आशंका थी। थाना पुलिस ने डॉ. शीबा खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट पर लगातार निगरानी रख रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 6 दिसंबर जैसे संवेदनशील विषयों पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। वीडियो की तकनीकी जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। पुलिस प्रशासन इलाके में किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति को रोकने के लिए अलर्ट पर है।
https://ift.tt/YI8CmMO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply