इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास छह दिन से लापता युवक का शव सोमवार रात करीब आठ बजे कुएं में मिला। मृतक की शिनाख्त चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश (35) के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था। मामले में मृतक के भाई ने आशनाई और जमीन हड़पने की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार चंदन 9 दिसंबर को मजदूरी के सिलसिले में रिटौली गांव गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने आखिरी बार उसे बसरेहर बाईपास के पास देखा था, जिसके बाद वह लापता हो गया। गुमशुदगी की रिपोर्ट बसरेहर थाने में दर्ज की गई थी। छह दिन बाद अकबरपुर गांव के पास कुएं से शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया।मृतक के भाई कृष्ण चंद्र ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों से चंदन का पुराना विवाद चल रहा था। इन्हीं लोगों ने साजिश कर उसकी हत्या की और शव को कुएं में फेंक दिया। भाई ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी सुपारी लेकर एक हत्या कर चुका है और उनके परिवार के साथ काम करता था। जमीन विवाद का जिक्र करते हुए कृष्ण चंद्र ने कहा कि उसके पिता द्वारा कराई गई ढाई बीघा जमीन की एग्रीमेंट की जगह धोखे से बैनामा करा लिया गया था। आरोप है कि उसी जमीन के लालच में गांव के एक व्यक्ति से पैसा लेकर चंदन की हत्या कराई गई। मृतक के भाई को शक है कि उसकी भाभी की भी आरोपी से बातचीत रहती थी और वह भी साजिश में शामिल हो सकती है। उसने सवाल उठाया कि पुलिस इस एंगल से गहन जांच क्यों नहीं कर रही।चंदन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से बसरेहर थाने में दर्ज थी। पुलिस की जांच के दौरान चंदन की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद की गई। मामले में एक आरोपी बृजपाल को हिरासत में लिया गया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/GyIEU6J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply