हरदोई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने शनिवार, 22 नवंबर 2025 को विवेकानंद सभागार में धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि जनपद में अब तक कुल 5,365 किसानों से 36,490.166 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने इस प्रगति को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी एजेंसियों को लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करने के लिए तेजी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि केंद्र पर आने वाले किसानों को नियमानुसार टोकन जारी किए जाएं और टोकन रजिस्टर को नियमित रूप से अद्यतन रखा जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि टोकन व्यवस्था से भीड़ नियंत्रित रहती है और किसानों को असुविधा नहीं होती। सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी आरएमओ और मंडी सचिव को हरदोई मंडी में टोकन आधारित खरीद की विशेष निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, सभी क्रय एजेंसियों को यह भी निर्देश दिए गए कि खरीदे गए धान को जल्द से जल्द राइस मिलों को भेजा जाए, ताकि मंडियों में अनावश्यक स्टॉक जमा न हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को क्रय केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने पर भी जोर दिया। समीक्षा बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मंडी सचिव, भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सिंह और प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/KUAmT86
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply