देवरिया में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना दिवस पर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लार परिसर में भव्य आयोजन हुआ, जहां 5100 दीपकों से पूरा अस्पताल जगमगा उठा। सीएचसी लार परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। यहां भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी स्थापित की गई। प्रतिमा के समीप विधिवत पूजन-अर्चन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। चिकित्साधिकारी डॉ. दिग्विजय नाथ द्विवेदी और उनकी पत्नी मीरा द्विवेदी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा में भाग लिया। पंडित अखिलानंद तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई। इसके बाद अधीक्षक डॉ. बी.वी. सिंह के नेतृत्व में अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ किया। इसमें रामविनय राय, उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ. विपिन, राघवेंद्र सिंह, छोटू सिंह, सुशील कुमार सिंह सहित कई अन्य कर्मचारियों ने सहभागिता की। सुंदरकांड पाठ के बाद हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने आहुतियां दीं। शाम ढलते ही अस्पताल परिसर में 5100 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। दीपों की रोशनी से पूरा सीएचसी लार परिसर आलोकित हो उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। देर शाम आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक काली प्रसाद, दिलीप मल्ल, अरुण कुमार सिंह, दिनेश कसेरा, विद्याधर पांडेय, विष्णुकांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बी.वी. सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम मूर्ति स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी यह परंपरा जारी रहेगी, क्योंकि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और अस्पताल का वातावरण शुद्ध व शांत रहता है।
https://ift.tt/Xsg9co2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply