सहारनपुर के कोर्ट रोड स्थित जगन्नाथ भारत पेट्रोल पंप पर 500 रुपए का पेट्रोल डलवाने के बाद भी बाइक के मीटर की सुई नहीं हिली। मामला तब उजागर हुआ जब एक एक युवक ने खुद मौके पर जांच कर डाली। उसने इस पूरे मामले को मोबाइल से कैमरे में रिकॉर्ड भी किया। आरोप है कि पेट्रोल भरते समय न तो मशीन को जीरो (फील) किया गया और न ही पूरी मात्रा डाली गई। 500 का पेट्रोल डलवाने के बाद जब बाइक की सुई जस की तस रही, तो मीडिया कर्मी ने वहीं हंगामा खड़ा कर दिया और मैनेजर को बुलाकर टंकी से पूरा पेट्रोल निकलवाने की मांग की। मैनेजर के निर्देश पर कर्मचारियों ने पाइप लगाया, टंकी में फूंक मारकर और बाइक को हिलाकर पेट्रोल निकाला। मौके पर मौजूद लोगों के सामने जब पेट्रोल मापा गया, तो करीब 1 लीटर पेट्रोल कम निकला। जबकि बाइक में पहले से ही लगभग 1 लीटर पेट्रोल मौजूद था। सीधा मतलब 500 रुपए का पूरा पेट्रोल डाला ही नहीं गया। जब मैनेजर से जवाब मांगा गया, तो उसने जिम्मेदारी से साफ तौर पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनकी तरफ से पूरा पेट्रोल डाला गया है। लेकिन मौके पर बनी वीडियो फुटेज में कर्मचारी टंकी से पेट्रोल निकालते साफ नजर आ रहे हैं और जांच में भी मात्रा कम पाई गई। सवाल यह है कि अगर सब सही था, तो पेट्रोल कम कैसे निकला? मामले की शिकायत जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह से की गई। डीएसओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जगन्नाथ भारत पेट्रोल पंप के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए और एक विशेष टीम का गठन किया। डीएसओ ने मौके पर मौजूद मीडिया को भरोसा दिलाया कि अगर जांच में मशीन में गड़बड़ी या किसी तरह का घोटाला पाया गया, तो मशीन सील होगी और दोषी कर्मचारियों व प्रबंधन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जगन्नाथ भारत पेट्रोल पंप का नाम पहले भी पेट्रोल चोरी और कम तेल देने के मामलों में सामने आ चुका है। कथित धोखाधड़ी से जुड़े वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और कार्रवाई की बात भी हुई थी। इसके बावजूद ऐसे मामलों का बार-बार दोहराया जाना विभागीय कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
https://ift.tt/YfkILP4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply