DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

50 हजार की इनामी महिला तस्कर नसरीन ‘बादाम’ गिरफ्तार:लखनऊ समेत यूपी में 6 साल से ब्राउन शुगर का चला रही थी नेटवर्क; मणिपुर से मंगवाती थी क्रूड

अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने में यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है। बहराइच जिले में एनडीपीएस केस में 50 हजार की इनामी घोषित महिला तस्कर नसरीन बानों उर्फ बादाम को बुधवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। छह वर्षों से ब्राउन शुगर नेटवर्क चलाने वाली नसरीन लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थी और मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर बड़े पैमाने पर तस्करी कराती थी। लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से दबोची गई 50 हजार की इनामी तस्कर एसटीएफ की टीम ने ग्राम फरीदीपुर, थाना ठाकुरगंज में दबिश देकर नसरीन को गिरफ्तार किया। वह बहराइच में दर्ज NDPS केस में फरार चल रही थी और उसे पकड़ने के लिए इनाम घोषित था। कई जिलों में फैला नसरीन का ब्राउन शुगर नेटवर्क पूछताछ में नसरीन ने बताया कि उसका गिरोह लखनऊ, बहराइच और आसपास के जिलों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था। वह पिछले छह साल से इस धंधे को संचालित कर रही थी।प्रदेश की राजधानी के अलावा लखनऊ से लेकर नेपाल तक की नेटवर्क फैला हुआ है। मणिपुर से मंगाती थी क्रूड, खुद तैयार कराती थी ब्राउन शुगर नसरीन क्रूड ड्रग्स मणिपुर से मंगवाकर स्थानीय स्तर पर ब्राउन शुगर तैयार करवाती थी। इसके बाद गिरोह के सदस्य इसे अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। गिरोह का एक सदस्य पहले ही 3.440 किलो ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया था। 17 अक्टूबर 2025 को STF ने गिरोह के एक सदस्य को बहराइच से गिरफ्तार किया था और बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की थी। उसी मामले में नसरीन का नाम सामने आया था। एएसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई की है। STF की टीम लगातार इनपुट जुटा रही थी। 10 दिसंबर को मिली पुख्ता सूचना पर इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी की टीम ने महिला पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कई महीनों से फरार चल रही थी तस्कर, सोशल सर्कल में भी बदल दिया था ठिकाना नसरीन गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रही थी। STF को उसके मोबाइल और नेटवर्क की गतिविधियों से महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। अभियुक्ता को कोतवाली देहात, बहराइच में दर्ज NDPS केस में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।


https://ift.tt/47WBpcj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *