मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश भूरा उर्फ गटूआ के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के रुकने के इशारे पर आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बदमाश भूरा उर्फ गटूआ के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, भूरा उर्फ गटूआ संभल और मुरादाबाद जिलों में लूट, चोरी, अवैध हथियार और गैंग गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर मामलों में वांछित था। भोजपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक बड़ी लूट की घटना में भी उसका नाम सामने आया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है और बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
https://ift.tt/g2GHyaI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply