दीपावली के दिन 21 अक्तूबर को मुंडेरा में रोडवेज संविदाकर्मी रावेंद्र उर्फ मुन्नू की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में फरार फैज उर्फ शाहफैज को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 50 हजार इनामी फैज के पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस भी बरामद की गई है। पुलिस हत्याकांड के छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, अब एक अन्य वांछित इनामी हसनैन की तलाश जारी है। धूमनगंज व कर्नलगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर न्याय विहार मोड से आगे सूबेदारगंज स्टेशन के पास फैज उर्फ शाहफैज निवासी लोहरा थाना संदीपनघाट कौशाम्बी को गिरफ्तार किया। फैज हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। हत्याकांड के बाद तत्कालीन मुंडेरा चौकी प्रभारी और धूमनगंज थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि हत्याकांड में सात नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना में कई अन्य के नाम भी सामने आए। पूर्व में आरोपी अली, कामरान, इरफान अहमद, मोहम्मद हुसैन, फैसल उर्फ काले और नूरैन को जेल भेज चुकी है। वहीं, हत्यारोपियों को शरण देने के आरोप में भी कई के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।
https://ift.tt/RhzFZkc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply