नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी फैजान को संभल जिले से गिरफ्तार किया है। फैजान पर फर्जी शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 5.6 करोड़ रुपये और एक अन्य मामले में 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। यह मामला 30 अक्टूबर को सामने आया, जब सेक्टर-50 निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया गया और एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में निवेश से भारी लाभ का झांसा दिया गया। इस तरह उससे 5.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई, और यह धनराशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने फैजान को 55 लाख रुपये की एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में भी शामिल पाया है। आरोपी के बैंक खाते के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 15 शिकायतें दर्ज हैं। इस मामले में पहले भी दो आरोपी, साहब सिंह और नीरज, को 28 नवंबर, 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका संपर्क मेरठ निवासी चरणजीत से हुआ था, जो करंट खाता उपलब्ध कराने के बदले अच्छी कमीशन देता था। लालच में आकर फैजान ने अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का करंट खाता, एटीएम और चेक बुक चरणजीत को दे दिए थे। अगस्त 2025 में उसे दिल्ली बुलाकर एक होटल में तीन दिन तक रुकवाया गया था, जिसके लिए उसे 50,000 रुपये मिले थे दूसरे मामले के संबंध में फैजान ने बताया कि एक दिन वह कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली गया था, जहां उसकी मुलाकात मेरठ निवासी चरणजीत से हुई। चरणजीत ने खुद को वकील बताया और उसे करंट खाता उपलब्ध कराने पर खाते में आने वाली धनराशि का 10 प्रतिशत लाभ देने का लालच दिया। अगस्त 2025 में फैजान को नोएडा बुलाया गया था, और करंट खाता उपलब्ध कराने के बदले उसे 25,000 रुपये मिले थे।विवेचना से पता चला है कि फैजान के बैंक खाते में कुल 70 लाख रुपये की धनराशि आई थी।
https://ift.tt/LWORY5n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply