DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

5 साल पहले प्यार, शक पर शादी से इनकार:अक्सर मारपीट भी करता था, लखनऊ में घर आकर चाकू से गला काट दिया

लखनऊ के मोहनलालगंज में रविवार को युवक ने छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी। वह छात्रा से पांच साल पहले एक शादी समारोह में मिला था। उसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे से फोन नंबर ले लिए। बातचीत होने लगी। तब छात्रा ने अपनी मां से उससे शादी की बात की थी।
मां मान गई तो युवक के पिता से इस शादी की बात की। बाद में वह छात्रा पर हक जताने लगा। वह शक करता था कि छात्रा किसी और से भी बात करती है। इसी पर वह घर आकर अक्सर मारपीट करता था। उसने छात्रा के कई फोन तोड़ चुका था। पढ़िए यह रिपोर्ट… पूरी घटना जानिए मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार को एक लड़की की हत्या कर दी गई। उसकी पहचान प्रियांशी रावत (18) के रूप में हुई। मृतका के पिता रमेश रावत की करीब 3 साल पहले मौत हो चुकी है। घर में मां पूनम और एक छोटी बहन महक रहती हैं। मां पीजीआई इलाके में काम करती हैं। वारदात वाले दिन मां पूनम अपने काम पर चली गईं। घर में प्रियांशी और महक दोनों बहनें ही थीं। बहन महक के अनुसार, आरोपी आलोक कुमार अक्सर घर आता था। वह केवल मारपीट ही करने आता। इसी वजह दीदी (प्रियांशी) ने मां को आपबीती सुनाकर शादी से मना कर दिया था। इसी बात से चिढ़े आलोक ने हत्या कर दी। अब पढ़िए मृतका के परिजन ने जो-जो बताया… उसने सड़क पर बाइक खड़ी की थी पड़ोसियों बताया कि आलोक आया था। उसने मृतका घर से करीब 100 मीटर दूर सड़क पर बाइक खड़ी की थी। इससे पहले वह जब भी आता था तो दरवाजे पर बाइक लगाता था। ऐसा लगता है कि वह पूरी प्लानिंग करके आया था। वारदात के बाद वह भागकर सड़क पर खड़ी अपनी बुलेट बाइक के पास पहुंचा। उसी से भाग निकला। जल्दी में था, पहले ऐसे नहीं आया मृतका की छोटी बहन महक के अनुसार, आलोक जल्दी में था। इससे पहले वह ऐसे नहीं आया था। उसने पूछा कि तुम्हारी दीदी कहां है? महक ने बताया कि सो रही हैं। इस पर वह ऊपर चला गया और कहने लगा कि उन्हें यहां भेज दो। मेरे कहने पर दीदी ऊपर गईं, तो आलोक ने पूछा कि शादी करोगी या नहीं? दीदी ने मना किया। इसके बाद आलोक ने जेब से चाकू निकाला और दीदी का गला काट दिया। दीदी की चीख सुनकर मैं ऊपर की तरफ भागी, तो आलोक दौड़कर नीचे आ रहा था। मैंने देखा कि दीदी सीढ़ी से नीचे की तरफ अपनी गर्दन पकड़े आ रही थीं। तेज खून बह रहा था। करीब 10 मिनट तक वह तड़पती रहीं, फिर उनकी मौत हो गई। 5 साल पहले शादी में दोनों मिले थे गांव में रहने वाले चाचा राहुल की शादी में प्रियांशी की मुलाकात आलोक से हुई थी। उसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे। एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों शादी करने को भी तैयार थे। इस पर दीदी ने ही मां से बात की। मां भी बात मानकर आलोक के घरवालों से बात की। लव मैरिज के लिए दोनों पक्ष राजी हो गए थे। शादी से पहले ही मारपीट, तंग हो गई थी मां पूनम के ड्यूटी पर जाने के बाद अक्सर प्रेमी आलोक घर आ जाता था। वह प्रियांशी पर शक करता था कि वह दूसरे लड़कों से बात करती है। पूछने पर जब दीदी मना करती तो वह मारता-पीटता भी था। कई बार उसने मोबाइल फोन भी तोड़ दिए थे। प्रेमी आलोक की आए दिन मारपीट और शक करने की हरकतों से परेशान होकर प्रियांशी ने अपनी मां से सारी बातें बताई। उसके बाद मां पूनम ने लड़के वालों को फोन कर बेटी की शादी करने से मना कर दिया। उसके बाद से ही आलोक और नाराज था। दुर्घटना में हुई थी पिता की मौत मृतका परिजनों ने बताया- 3 साल पहले पीजीआई क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में प्रियांशी के पिता रमेश रावत की मौत हो गई थी। उसके बाद से मां पूनम ने पीजीआई क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी कर दोनों बेटियों प्रियांशी और महक को पढ़ा-लिखा रही थी‌ं। प्रियांशी लखनऊ के केकेवी कॉलेज से बीएससी कर रही थी‌। बेटी का शव गोद में लेकर बिलख रही थी मां…. बेटी प्रियांशी की मौत की खबर सुनकर काम छोड़कर मां घर पहुंचीं। वह बेटी का खून से लथपथ शव देखकर बिलख पड़ीं और बेटी के शव को गोद में लेकर घर के बाहर बैठ गईं। पुलिस ने प्रियांशी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लेने की कोशिश की तो मां भड़क गईं। उन्होंने पुलिस से स्पष्ट कहा- हमने बेटी खो दी है। उसका कातिल पकड़े जाने के बाद ही शव को ले जाने देंगे। मौके पर मौजूद एडीसीपी और एसीपी ने मां समेत परिजन को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ————— खबर ये है… मुझसे शादी करोगी? मना करते ही छात्रा का गला काटा : लखनऊ में घर में घुसकर वारदात, 10 मिनट तक तड़पती रही…फिर मौत लखनऊ में एक युवक ने घर में घुसकर बीएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बाइक से भाग गया। छात्रा 10 मिनट तक जमीन पर पड़ी तड़पती रही। फिर घर के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़िए)


https://ift.tt/XyF0ugp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *