फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच साल पुराने एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी संजय लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। यह मामला 26 जून 2020 को दर्ज किया गया था। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 जून 2020 को उसकी लगभग 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव का ही रहने वाला संजय लोधी पुत्र ज्ञान सिंह लोधी शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। काफी तलाश के बाद भी जब बेटी नहीं मिली, तब पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी। आरोपी संजय लोधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में अभियुक्त संजय लोधी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे इस अभियुक्त की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त संजय लोधी (उम्र करीब 23 वर्ष) को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह और कांस्टेबल बॉबी सिंह शामिल रहे।
https://ift.tt/scJM2hD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply