जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र में एक पिता ने बेटे की चाहत में अपनी 18 माह की बेटी को गोमती नदी में फेंक दिया था। घटना के पांच दिन बाद सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सैतखानपुर बेलवरिया के पास नदी से बच्ची का शव बरामद किया गया। यह मामला बुधवार सुबह सामने आया, जब पुलिस को सूचना मिली कि खरगसेनपुर निवासी अशोक विश्वकर्मा ने अपनी 18 माह की बेटी रुतबी को नदी में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। बच्ची की मां संजू विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि अशोक बुधवार सुबह करीब सात बजे रुतबी को घुमाने के बहाने घर से ले गया था। परिवार को शक तब हुआ जब गांव के एक व्यक्ति ने अशोक को बच्ची के साथ नदी किनारे देखा। संजू के अनुसार, घर में तीसरी बेटी के जन्म को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था, क्योंकि अशोक को बेटा चाहिए था। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत रजक और कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अशोक को हिरासत में लेकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। गोताखोरों और नाव की मदद से नदी में रुतबी की खोज की गई थी। लापता रुतबी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी बड़ी बहनें आकांक्षा (18) और शिष्टि (13) तथा मां संजू का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल था।
https://ift.tt/WSy2IeP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply