आगरा पुलिस लाइन में शनिवार रात एक एथलीट ने सुसाइड कर लिया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य कन्नौज में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में पिता ने बेटे को कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर उन्होंने युवक के एक दोस्त को फोन कर घर जाकर बात कराने के लिए कहा। दोस्त जब एथलीट के घर पहुंचा तो युवक को कमरे में फंदे से लटका देखा। इसके बाद उसने तुरंत एथलीट के पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज से आगरा के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एथलीट को फंदे से नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए कन्नौज ले गए। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एथलीट के सुसाइड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। विस्तार से पढ़िए पूरी खबर… युवक का आर्मी में सिलेक्शन हो गया था
एथलीट का नाम अभिषेक यादव (22) है। वह अपने परिवार के साथ आगरा पुलिस लाइन में ही रहता था। अभिषेक के पिता विनोद यादव आगरा पुलिस लाइन में घुड़सवार के पद पर तैनात हैं। अभिषेक का आर्मी में सिलेक्शन हो चुका था, लेकिन वह पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहता था। इसी कारण वह दिल्ली पुलिस सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसके साथ ही वह आगरा यूनिवर्सिटी के छलेसर कैंपस से बीपीएड की पढ़ाई भी कर रहा था। 5 दिन पहले अभिषेक का परिवार कन्नौज में एक शादी समारोह में गया था। अभिषेक भी उनके साथ गया था, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की परीक्षा के चलते वह वहां से वापस आगरा लौट आया। घर आने के बाद अभिषेक ने शाम करीब चार बजे तक अपने कई दोस्तों से बातचीत की। इसके बाद उसने किसी का फोन रिसीव नहीं किया। दोस्तों ने जब उसे कई बार कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसके पिता ने भी बार-बार फोन किया। कॉल बैक न होने पर उन्होंने घर के पास रहने वाले अभिषेक के एक दोस्त को फोन कर उससे बात कराने के लिए कहा। दोस्त जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोलने पर अंदर का दृश्य देख वह सन्न रह गया। अभिषेक कमरे में फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद दोस्तों ने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में शव को नीचे उतारा गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और अभिषेक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज से आगरा के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए कन्नौज ले गए। 400 मीटर हर्डल रेस में कई मेडल जीत चुका था अभिषेक सूचना पर पहुंचे दोस्तों ने बताया- अभिषेक बहुत अच्छा एथलीट था। वह 400 मीटर हर्डल रेस में कई मेडल जीत चुका था। उसका स्वभाव काफी हंसमुख था और वह स्पोर्ट्स में हमेशा आगे रहता था। इन दिनों वह 400 मीटर हर्डल की ही तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने ओपन यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इससे पहले एक बार उसका आर्मी में भी चयन हो चुका था, लेकिन परिजनों के कहने पर वह ज्वाइन करने नहीं गया। 1 हफ्ते से नहीं गया था कॉलेज
दोस्तों ने बताया- अभिषेक नियमित रूप से कॉलेज आता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से वह कॉलेज नहीं आ रहा था। परिवार में शादी है। हमने उसे कभी तनाव में नहीं देखा। उसने यह कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा है। इस घटना से सभी हैरान हैं। परिजनों ने बताया-कॉलेज की फीस जमा करने और दिल्ली पुलिस की परीक्षा के चलते वह शनिवार को कन्नौज से आगरा आया था। ————–
https://ift.tt/mHKn2UJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply