प्रयागराज में जालसाजी और साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस गिरोह ने पोस्ट ऑफिस बैंक की शाखा को निशाना बनाकर गांव की महिलाओं को झांसे में लिया। हैंडलर बने स्थानीय लड़कों ने 12 युवकों की टोली बनाकर पूरे खेल को अंजाम दिया। महिलाओं से सरकारी योजना के नाम पर खाते खुलवाए गए और लाखों रुपए निकाल लिए गए। ठगी का तार यूपी ही नहीं, बल्कि कई राज्यों और विदेश तक जुड़ने की आशंका है। क्या है पूरा मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के गौरा गिधौरा गांव की 40 महिलाओं के खाते से ठगी का मामला सामने आते ही हंगामा मच गया।इन सभी का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, करछना शाखा में खुलवाया गया था। गिरोह ने 2020 में गांव आकर महिलाओं से कहा कि केंद्र सरकार की पेंशन योजना शुरू हुई है, इसलिए पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खुलवाने पर सरकार पैसे डाल देगी और आगे पेंशन भी मिलेगी। भोली-भाली महिलाएं झांसे में आ गईं। कैसे की गई ठगी अब जानिए कैसे खुला पूरा मामला कुछ महिलाओं को तीन महीने बाद भी पैसे नहीं मिले, तो वे खाता चेक कराने बैंक पहुंचीं। तब पता चला खाते में कई-कई लाख रुपए आए भी और निकाले भी गए। गांव में बात फैलते ही दर्जनों महिलाएं थाने पहुंच गईं। कौंधियारा थाने में इन पर केस दर्ज हुआ। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। साइबर ठगी या मनी लॉन्ड्रिंग? महिलाओं ने तहरीर में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग की बात लिखी है। पुलिस का कहना है कि बैंक से पूरे ब्योरे मांगे गए हैं। इससे साफ होगा कि रुपए किस राज्य से आए, किस अकाउंट में भेजे गए, क्या पैसा विदेश से आया। अभी तक मामला साइबर ठगी का लग रहा है। स्थानीय युवक संभवतः किसी बड़े नेटवर्क के इशारे पर काम कर रहे थे। अधिकारी का बयान एसीपी कौंधियारा अब्दुल सलाम का कहना है कि महिलाओं की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। लाखों रुपए खातों में आए और निकाले गए। बैंक से सभी डिटेल मांगी गई है। मामला बड़ा है, इसलिए इसे साइबर थाना भेजा जा रहा है। पूरी रिपोर्ट आने पर ही सच सामने आएगा।
https://ift.tt/DNCOJFl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply