DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

4 नाबालिगों से रेप के दोषी को चौथी बार उम्रकैद:बहराइच पॉक्सो कोर्ट ने माना ‘आदतन अपराधी’, कहा- समाज के लिए खतरा, पिता शिक्षक

यूपी के बहराइच में छोटी-छोटी बच्चियों से रेप करने वाले सीरियल रेपिस्ट को कोर्ट ने 4 महीने में चौथी बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी पहले से ही बच्चियों से रेप के अलग-अलग 3 मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा है। 24 सितंबर को पहली बार उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। पॉक्सो कोर्ट ने Protection of Children from Sexual Offences Act), 2012 एक्ट के तहत आरोपी को आदतन अपराधी मानते हुए समाज के लिए बेहद खतरनाक करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी पर 2 लाख 40 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि आरोपी ने महज 7 माह पहले एक महीने के भीतर 4 मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की थी। सभी बच्चियां 5 से 7 साल की थीं। आरोपी उन्हें घर के बाहर से खेलते समय बहला-फुसलाकर ले जाता था और रेप करने के बाद बदहवास छोड़ देता था। हैरानी की बात ये है कि आरोपी एक सरकारी शिक्षक का बेटा है। उसके एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन भी है। हालांकि परिजनों का कहना है उसका आरोपी से कुछ लेना देना नहीं है। पुलिस की मानें तो आरोपी की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक है। कोर्ट से सजा के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
मामला जिले के सुजौली थाना क्षेत्र का है। 3 जुलाई को एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। महिला ने बताया कि 2 जुलाई की रात वह अपने बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी। रात में अचानक नींद खुली तो उसकी 5 साल की बेटी बिस्तर पर नहीं थी। घर और आसपास तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। सुबह तक जब बच्ची नहीं मिली तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। कुछ घंटों बाद बच्ची गांव से दूर जंगल के पास बदहवास और गंभीर हालत में मिली। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद इसी थाना क्षेत्र में 15 जून, 28 जून और 3 जुलाई को भी ठीक इसी तरह बच्चियों को उठाकर ले जाने और रेप करने के मामले सामने आए। सभी बच्चियों की उम्र 5 से 7 साल के बीच की थी। एक ही क्षेत्र, एक ही तरीके से पुलिस को हुआ शक
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात का तरीका पहले हुए मामलों से बिल्कुल मेल खाता है। सभी घटनाएं 10 किलोमीटर के दायरे में हुई थीं और पैटर्न एक जैसा था। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित बच्चियों के बयान दर्ज कराए और उनके बताए हुलिये के आधार पर जांच तेज की। मोबाइल से मिले आपत्तिजनक फोटो-वीडियो
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल खंगाला तो उसमें पीड़ित बच्चियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले आरोपी ने बताया कि वह गरीब परिवारों की बच्चियों को निशाना बनाता था। दिन में गांव में रेकी करता। रात में घर के बाहर सो रही बच्ची को उठाता था। इसके बाद चॉकलेट और टॉफी का लालच देकर रात के अंधेरे में सूनसान जंगल में ले जाता। जहां रेप करने के बाद बच्चियों को बदहवास छोड़ देता था। जानिए कैसे मिली आरोपी को सजा…
बुधवार को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अरविंद कुमार गौतम की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि आरोपी एक आदतन और सीरियल अपराधी है, जिसे पहले भी तीन मामलों में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है।
बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि आरोपी का कृत्य अत्यंत अमानवीय है और समाज में ऐसे व्यक्ति को खुला छोड़ना खतरे से खाली नहीं। अब कुल 8.60 लाख का जुर्माना भरना होगा
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 2 लाख 40 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। इससे पहले 3 रेप के मामलों में आरोपी अविनाश पांडे को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई थी। कुल मिलाकर अविनाश को 8 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना भरना है। आरोपी को तीन बार पॉस्को कोर्ट के तत्कालीन विशेष न्यायाधीश पॉस्को दीपाकांत मणि ने सजा सुनाई थी। इसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया था। वहीं बुधवार को विशेष न्यायाधीश पॉस्को अरविंद कुमार गौतम ने चौथी बार आरोपी को सजा सुनाई। ——————————————- ये खबर भी पढ़िए… मां-पिता का सिर फोड़ा, आरी से काटकर 6 टुकड़े किए:यूपी में इंजीनियर बेटे ने मुस्लिम पत्नी के लिए मार डाला; नमाज भी पढ़ता था जौनपुर में मुस्लिम पत्नी के लिए इकलौते इंजीनियर बेटे ने मां-बाप की हत्या कर दी। माता-पिता का सिर खलबट्‌टे (इमाम दस्ता) से कूच दिया। फिर आरी से काटकर दोनों शवों के 6 टुकड़े किए। शव के टुकड़ों और अवशेष 7 बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के किनारे पहुंचा। उसने बारी-बारी से सभी बोरियां नदी में फेंक दी। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/nfkmPGh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *